TRENDING TAGS :
The Raja Saab Release Date: अगले साल इस खास अवसर पर रिलीज होगी द राजा साब, तो वहीं बनेगा सीक्वल
The Raja Saab 2 Update: प्रभास की अपकमिंग फिल्म द राजा साब की रिलीज डेट में किया गया बदलाव, तो वहीं द राजा साब 2 पर निर्माता ने दिया अपडेट
The Raja Saab New Release Date (Image Credit- Social Media)
The Raja Saab Release Date And The Raja Saab 2 Update: प्रभास इन दिनों अपनी कई फिल्मों की वजह से सुर्खियों में है। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में स्प्रिरिट और द राजा साब है। प्रभास की फिल्म द राजा साब का टीजर रिलीज कर दिया है। तो वहीं फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है। जिसके साथ ही पहले फिल्म अप्रैल में रिलीज होने वाली थी। जिसके बाद फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। और 5 दिंसबर 2025 कर दिया गया था। लेकिन इस दिन रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर और शाहिद कपूर की फिल्म रोमियों रिलीज हो रही है। जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव की खबरें आ रही थी। अब जाकर The Raja Saab की नई रिलीज डेट और फिल्म के सीक्वल पर अपडेट आया है।
द राजा साब नई रिलीज डेट (The Raja Saab New Release Date In Hindi)-
प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म द राजा साब के बड़े पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन फिल्म की रिलीज डेट में लगातार बदलाव किया जा रहा है। अब जाकर The Raja Saab की नई रिलीज डेट को लेकर निर्माताओं ने अपडेट दिया है। फिल्म पहले 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन ऐसा लग रहा है। अब The Raja Saab की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया है।
ग्रेट आंध्रा से बातचीत करते हुए निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने खुलासा किया है कि- फिल्म अगले साल संक्रांति तक स्थागित हो सकती हैं। उन्होंने कहा, " मैंने इसकी सार्वजनिक घोषणा नहीं की लेकिन की लोगों का मानना है कि इसे संक्राति पर रिलीज करेंगे। इसे 9 जनवरी 2026 तक रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं। विश्व प्रसाद ने बताया कि फिल्म का रॉ फुटेज 4 घंटे 30 मिनट तक है। तो वहीं फिल्म को या तो 2 घंटे 45 मिनट या 3 घंटे 15 मिनट तक संपादित किया जाएगा।
द राजा साब 2 पर दिया अपडेट (The Raja Saab 2 Update)-
इसी इंटरव्यू में फिल्म के निर्माता ने प्रभास की फिल्म The Raja Saab के सीक्वल पर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म का सीक्वल बनेगा। जो उसके आगे की कहानी को बताएगा। बल्कि उसकी सिनेमाई दुनिया में मौजूदगी रहेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!