TRENDING TAGS :
Urfi Javed कितनी अमीर हैं, जिन्होंने लिप फिलर हटवाकर बिगाड़ा अपना चेहरा, देखें वीडियों
Urfi Javed Lip : उर्फी जावेद का बिगड़ा पूरा चेहरा सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, चलिए जानते हैं उर्फी जावेद के बारे में
Urfi Javed Lip Filler Video Viral (Image Credit- Social Media)
Urfi Javed News: द ट्रेटर्स की विनर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर उर्फी जावेद अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। इस बार फिर से Urfi Javed सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। लेकिन इस बार उर्फी जावेद सुर्खियों का हिस्सा अपनी किसी ड्रेस या किसी बयान की वजह से नहीं बल्कि इस बार उर्फी जावेद सुर्खियों अपने लिप फिलर की वजह से सुर्खियों में हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लिप फिलर की वजह से उर्फी जावेद ने अपना पूरा चेहरा बिगाड़ लिया है। चलिए जानते हैं Urfi Javed के बारे में कितनी अमीर हैं और क्या हुआ है उनके होठों को
उर्फी जावेद ने लिप फिलर हटाया वीडियो वायरल (Urfi Javed Video Viral After Lip Filler Remove)-
बता दे कि Urfi Javed ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो अपने होठों पर फिलिंग निकलवाने वाले इंजेक्शन लगवाते दिख रही हैं। इस वीडियो में आखिर में Urfi Javed का चेहरा काफी सूज जाता है। इस चेहरे के बिगड़ती हालत के बाद फैन्स को उनकी चिंता होने लगी और कमेंट्स सेक्शन में जल्द ही ठीक होने की भी बात कही है। कुछ यूजर्स ने उर्फी के इस फैसले की आलोचना भी की है और कहा कि बिना फिलिंग के भी वे खूबसूरत लगती हैं। लेकिन उर्फी ने फिलिंग करवाकर अपना पूरा फेस बिगाड़ दिया है। Urfi Javed अक्सर ही अपने फैशन के लिए वायरल रहती हैं। इस वीडियों के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर Urfi Javed को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है।
Urfi Javed के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- "क्यों बिगाड़ रही हो अपना चेहरा" तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि- "इससे अच्छा तो मधुमक्खी के छत्ते में मुंह मार देती और बढ़िया हो जाता", इसके साथ ही कुछ यूजर ने सोशल मीडिया पर Uorfi Javed को सपोर्ट भी किया है।
उर्फी जावेद कितनी अमीर हैं (Urfi Javed Net Worth In Rupees)-
उर्फी जावेद ने हालहि में द ट्रेटर्स शो जीता है। जिसमें उर्फी जावेद को 70 लाख रूपए तक प्राइज मनी मिली है। यदि उर्फी जावेद की कुल नेटवर्थ कि बात करें तो उर्फी जावेद की कुल नेटवर्थ 173 करोड़ रूपए (Uorfi Javed Net Worth) के करीब है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!