TRENDING TAGS :
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: जानिए लीप के बाद किन एक्टर्स की होगी छुट्टी और किन एक्टर्स की एंट्री
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Leap: चलिए हम आपको बताते हैं कि लीप के बाद किन एक्टर्स की शो से छुट्टी होने वाली है और कौन से नए एक्टर्स शो में नजर आएंगे।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Leap
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Leap Update: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल एक बार फिर TRP की रेस में तेजी से आगे बढ़ रहा है, जी हां! यह शो तीसरे पायदान पर पहुंच चुका है और अब मेकर्स जो ट्विस्ट लाने की प्लानिंग कर रहें हैं, उसके बाद तो यकीनन यह शो नंबर वन पर आ सकता है। पिछले काफी समय से शो में आने वाले 6 सालों के लीप की चर्चा हो रही है और अब तो प्रोमो भी सामने आ चुका है, जिसने दर्शकों की उत्साहित कर दिया है, चलिए अब हम आपको बताते हैं कि लीप के बाद किन एक्टर्स की शो से छुट्टी होने वाली है और कौन से नए एक्टर्स शो में नजर आएंगे।
ये रिश्ता क्या कहलाता है लीप ट्विस्ट
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में लीप के बाद दर्शक देखेंगे कि अभीरा और अरमान एक-दूसरे से दूर हो गए हैं, अरमान अपनी बेटी पूकी के साथ रहता है, जबकि अभीरा अकेले हो गई है। अभीरा पूकी की याद में अपनी जिंदगी बिता रहीं हैं। वहीं अब यदि आपको बताएं कि लीप के बाद शो में किन नए एक्टर्स की एंट्री होगी, तो सबसे पहला नाम उर्मा रूमानी हैं। उर्मा रूमानी एक चाइल्ड एक्ट्रेस हैं, जो अरमान व अभीरा की 6 साल की बेटी का किरदार निभाएंगी।
उर्मा रूमानी के साथ ही शो में अभिनेत्री रुहीन अली की भी एंट्री होने वाली है, रुहीन अली शो में अरमान की लव इंट्रेस्ट के रोल में नजर आएंगी। बता दें कि रुहीन अली इस टीवी शो से एक्टिंग में अपना डेब्यू कर रहीं हैं, वे अपनी शुरुआत ही ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शो से कर रहीं हैं, अब देखना होगा कि दर्शकों के दिलों में वे अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाती है या नहीं|
उर्मा रूमानी और रुहीन अली का नाम शो के लिए एकदम कंफर्म हो चुका है और इनका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है, वहीं अब इनके अलावा खबरें हैं कि अभिनेता धीरज धूपर भी शो में नजर आ सकते हैं, मेकर्स ने धीरज धूपर को अप्रोच किया है, धीरज यदि इस शो को करने के लिए हां कर देते हैं तो वे अभीरा के लव इंट्रेस्ट के किरदार में दिखाईं देंगे।
इन एक्टर्स की होगी छुट्टी
जहां लीप के बाद कुछ किरदारों की एंट्री होगी, वहीं अब लीप के बाद कुछ किरदारों को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया जाएगा। सुनने में आ रहा है कि अभीर का किरदार निभा रहें अभिनेता मोहित परमार की लीप के बाद शो से छुट्टी हो जाएगी। मोहित परमार के साथ ही रूही का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री गर्विता सिधवानी का किरदार भी खत्म हो रहा है, उन्होंने खुद इस खबर को कंफर्म किया है। गर्विता के मुताबिक वे लीप के बाद नजर नहीं आएंगे, लेकिन कुछ महीनों बाद वह शो में लौट सकती हैं, यदि कहानी उनकी मांग करती है तो, अब ये मेकर्स पर पूरी तरह निर्भर है। इतना ही नहीं! खबरें तो यह भी हैं कि चारु और कियारा का किरदार भी मेकर्स हटा सकते हैं, साथ ही पूरा गोयनका परिवार भी गायब हो सकता है, क्योंकि कहानी एक नए सिरे से शुरू होगी, ऐसे में इन किरदारों की जरूरत नहीं होगी, हालांकि मेकर्स कुछ समय में इन किरदारों की वापसी भी करा सकते हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge