Jyoti Malhotra: कैसे भारत की आम लड़की बनी पाकिस्तानी जासूस?

Youtuber Jyoti Malhotra Pakistani Spy: भारतीय लड़की ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आने के बाद गिरफ्तार किया गया है। आइये यूट्यूबर ज्योति की पूरी कहानी जानते हैं।

Gausiya Bano
Published on: 18 May 2025 3:30 PM IST (Updated on: 18 May 2025 5:58 PM IST)
haryana youtuber jyoti malhotra pakistani spy story in hindi
X

हरियाणा यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (फोटो- सोशल मीडिया)

Youtuber Jyoti Malhotra Pakistani Spy: हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा को भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्योति एक फेमस यूट्यूबर है और उसके चैनल का नाम 'ट्रेवल विद जो' है। इसमें वह अलग-अलग देश में जाकर व्लॉग बनाती थी। हालांकि, अब सवाल आता है कि आखिर एक आम भारतीय लड़की का कनेक्शन पाकिस्तान के अधिकारियों तक कैसे पहुंच गया? तो आइये आज इन्हीं सवालों से जवाब जानते हैं।

20 हजार की नौकरी से लाखों कमाने लगी ज्योति

ज्योति हिसार के न्यू अग्रसेन कॉलोनी की निवासी है। यहां उसका छोटा सा घर है। ज्योति के पिता कार पेंटिंग का काम करते है। ज्योति अपने मां-बाप की इकलौती संतान है, लेकिन 20 साल पहले ही ज्योति के माता पिता का तलाक हो चुका है। ज्योति ने अपनी पढ़ाई हिसार से की। कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद वह दिल्ली चली गई। ज्योति के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ठीक नहीं थी, इसलिए दिल्ली में वह 20 हजार की नौकरी करने लगी। हालांकि, कोरोना के समय उसे नौकरी से निकाल दिया गया, जिसके बाद वह वापस घर आ गई। यहां जब उसे दोबारा कोई नौकरी नहीं मिली तो उसने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद ज्योति को वीडियो के बदले पैसे मिलने लगे। दिल्ली जाने के बाद से ही ज्योति स्टाइलिश बन चुकी थी और उसे धीरे-धीरे लग्जरी लाइफ जीने का खुमार चढ़ गया। वीडियोज बनाते-बनाते ज्योति फेमस हो गई और मौजूदा वक्त में ज्योति के यूट्यूब पर 3 लाख 77 हजार सब्सक्राइबर्स हैं।


ज्योति की लग्जरी लाइफ

ज्योति मल्होत्रा जिस देश भी जाती वहां के वीडियोज बनाकर वह अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करती थी। इसे देखकर यह साफ है कि ज्योति जहां भी जाती फ्लाइट की फर्स्ट क्लास बुक करती, लग्जरी होटल में रहती, लग्जरी रेस्टोरेंट में खाना खाती, और लग्जरी ब्रैंड से शॉपिंग करती थी। वीडियो से ही यह भी पता चला कि ज्योति 2024 में 2 महीने के अंदर पाकिस्तान और फिर चीन गई। इस बीच 28 मार्च को ज्योति दिल्ली में आयोजित पाकिस्तानी हाई कमीशन (PHC) की इफ्तार पार्टी में पहुंची, जहां से उसका वीडियो भी वायरल हुआ। इसके अलावा 30 मार्च को वह नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में पाकिस्तान के नेशनल डे प्रोग्राम में अतिथि बनकर भी गई थी। यहां ज्योति को पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश ने रिसीव किया था। यहां यह भी जान लीजिए कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने दानिश को अवांछित व्यक्ति घोषित करके उसे भारत छोड़कर जाने को कहा था।

पाकिस्तानी दूतावास से ही नहीं, ज्योति का कनेक्शन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज शरीफ से भी मिला, जिनके साथ ज्योति ने अपने यात्रा के दौरान बातचीत की थी।

ज्योति का पाकिस्तान से कनेक्शन

ज्योति ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि वह पाकिस्तान को एक्सप्लोर करके अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालना चाहती थी। इसके लिए वह वीजा लेने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी एंबेसी गई, जहां उसकी मुलाकात अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश ने हुई। इसके बाद वीजा का अपडेट लेने के लिए दोनों ने नंबर एक्सचेंज किए और फिर दोनों के बीच बातें शुरू हो गई। 2023 में ज्योति को पाकिस्तान का 10 दिन का वीजा मिला। जाने के समय दानिश ने ज्योति को पाकिस्तान में अली आहवान से मिलने को कहा, जिसने ज्योति की पाकिस्तान में घूमने और रुकने का इंतजाम करवाने में मदद की। इस दौरान अली ने ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी शाकिर और राणा शहबाज से करवाई। ज्योति ने अपने फोन पर शाकिर का नंबर 'जट रंधावा' के नाम से सेव किया। इसके बाद भारत आने के बाद वह इन लोगों से व्हाट्सएप, स्नेपचैट और टेलीग्राम जैसे एन्क्रेप्टेड ऐप के जरिए संपर्क में रही और यहां की जानकारी भेजने लगी। इतना ही नहीं, ज्योति पाकिस्तानी अधिकारियों के पार्टियों में शामिल होने के इंविटेशन भी आने लगे।


ज्योति के पाकिस्तानी कनेक्शन से सामने आए ये सवाल

ज्योति भले ही फेमस यूट्यूबर है, लेकिन पाकिस्तान के तुरंत बाद चीन की यात्रा करना खटकने वाला सवाल है, क्योंकि पाक और चीन के बीच अच्छे संबंध है। ऐसे में ज्योति तुरंत दोनों देशों का वीजा मिलने की पीछे क्या कारण हो सकता है। ज्योति एक ट्रैवल ब्लॉगर है, लेकिन उसकी लग्जरी लाइफ को देखते हुए सवाल आता है कि इतना खर्च ज्योति कैसे मैनेज करती थी। इसके अलावा सवाल है कि हजारों लोगों की तरफ ज्योति भी सिर्फ एक यूट्यूबर है, लेकिन ट्रैवल ब्लॉग बनाते बनाते उसके संबंध पाकिस्तानी अधिकारियों तक कैसे पहुंच गए।

देशद्रोही के आरोप के बाद ज्योति का बहिष्कार

यूट्यूबर ज्योति ने छह दिन पहले अपने यूट्यूब चैनल (ट्रैवल विद जो) पर वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने इंडोनेशिया के जकार्ता से दिल्ली के सफर का वीडियो बनाया है। हालांकि, अब जब उन पर देशद्रोही के आरोप लगे तो लोग उन्हें नापसंद करने लगे। ज्योति के लेटेस्ट वीडियो में यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई उसे देशद्रोही बता रहा तो कई ISI एजेंट। इसके अलावा लोग ज्योति के यूट्यूब चैनल को बंद करने की भी अपील कर रहे हैं।


ज्योति के खिलाफ इन धाराओं के तहत केस दर्ज

ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ के बाद केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, इस मामले में ज्योति ने कहा कि उसने कोई गलत काम नहीं किया है, उसे फंसाया जा रहा है। फिलहाल ज्योति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धाराओं 3, 4 और 5 के तहत केस दर्ज हुआ है। साथ ही ज्योति का लिखित कंफेशन भी दर्ज किया गया। फिलहाल इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा हिसार को सौंपी गई है।

ज्योति के अलावा इन लोगों पर भी लगा जासूसी का आरोप, सभी गिरफ्तार

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में भारत से ज्योति मल्होत्रा के अलावा पंजाब के मलेरकोटला की गुजाला, बानू नसरीन और यामीन मोहम्मद का नाम शामिल है। इसके अलावा हरियाणा के कैथल के छात्र देविंदर सिंह ढिल्लों और नूह से अरमान का नाम भी सामने आया है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रहे हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story