TRENDING TAGS :
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा जाएगी जेल, इस शख्स की हत्या का लगेगा आरोप
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा जेल जाने वाली है, क्योंकि उसके ऊपर अंशुमन की हत्या का आरोप लगाया गया है
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai (Photo- Social Media)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, जी हां! अंशुमन और अभिरा की हाल ही में शादी हुई और अब अंशुमन संग शादी के बाद ही अभिरा की जिंदगी में तूफान आ गया, दरअसल अभिरा शादी के बाद विधवा हो गई, शादी को एक भी दिन नहीं हुआ था कि अंशुमन की डेथ हो गई। वहीं अब कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है, जी हां! अभिरा जेल जाने वाली है, क्योंकि उसके ऊपर अंशुमन की हत्या का आरोप लगाया गया है, आइए जानते हैं कि अब कहानी में और क्या नया ड्रामा होने वाला है।
अभिरा जाएगी जेल (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode)
अंशुमन और अभिरा की हाल ही में शादी हुई, लेकिन शादी के तुरंत बाद ही अंशुमन और अभिरा का साथ अधूरा रह जाएगा, क्योंकि अंशुमन की मौत हो जाएगी। अंशुमन की मौत होने की वजह से अभिरा बुरी तरह टूट जाएगी, साथ ही घरवाले भी शॉक्ड रह जाएंगे। अंशुमन की बहन तान्या सदमे में चली जाएगी। वहीं इसके बाद अब कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जी हां! तान्या और कृष अभिरा पर अंशुमन की मौत का इल्जाम लगाने वाले हैं।
तान्या और कृष अभिरा पर इल्जाम लगाते हैं कि उसने अंशुमन को जहर देकर मारा है, अभिरा की वजह से ही अंशुमन की जान गई है, तान्या व कृष पुलिस में भी शिकायत करते हैं, जिसके बाद अभिरा को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी और उसे जेल में कुछ दिन गुजारने पड़ेंगे। जहां एक तरफ तान्या और कृष अभिरा पर इल्जाम लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अरमान अभिरा के साथ खड़ा हुआ है। वह इस मुश्किल समय में अभिरा का साथ दे रहा है, अब देखना होगा कि अभिरा कैसे खुद पर लगे इसे इल्जाम को गलत साबित करती है, और क्या अंशुमन की मौत के बाद अरमान व अभिरा फिर करीब आएंगे। ये रिश्ता क्या कहलाता है से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए न्यूजट्रैक के साथ बनें रहिए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!