Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान की शादी की बात सुन टूट जाएगी अभिरा, रूही समेत इन किरदारों की होगी वापसी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming : आइए जानते हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्या नया मोड़ आने वाला है।

Shivani Tiwari
Published on: 18 Jun 2025 8:00 AM IST (Updated on: 18 Jun 2025 8:00 AM IST)
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming
X

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल की कहानी में 7 सालों का लीप क्या आया, कहानी बहुत अधिक दिलचस्प बन गई है, जी हां! इसकी वजह से शो की TRP भी बढ़ गई है। यह शो नंबर वन पायदान पर पहुंच गया है। लीप के बाद शो की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, एक से एक इंट्रेस्टिंग चीजें देखने को मिल रहीं हैं, वहीं अब आने वाले एपिसोड में और भी जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है, आइए जानते हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्या नया मोड़ आने वाला है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है अपकमिंग (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode)

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अरमान मायरा और गीतांजलि के साथ उदयपुर आया हुआ था, लेकिन अब वह वापस माउंट आबू जा चुका है, दादी सा ने अरमान को देख लिया था, वो यह भी समझ गईं कि मायरा ही उनकी पूकी है, लेकिन उन्होंने अभिरा से पूकी के बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन इतना जरूर बता दिया है अरमान को उन्होंने फेयर में देखा था, और उसे अब अभिरा की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह मूव ऑन कर चुका है। दादी सा अभिरा को डाइवोर्स के पेपर भी पकड़ाती हैं, और कहती हैं कि उसे भी अब मूव ऑन कर लेना चाहिए।


वहीं दूसरी ओर अरमान अपनी बेटी मायरा की वजह से गीतांजलि से शादी करने के लिए तैयार हो जाता है, अरमान शादी से पहले अभिरा को कॉल करता है, लेकिन उनकी बात नहीं हो पाती, लेकिन अभिरा को पता चल जाता है कि अरमान माउंट आबू में है, वह उससे मिलने जाती है, जहां उसके सामने एक ऐसा सच सामने आता है, जिसे सुन वह टूट जाती है। अभिरा को अरमान की शादी के बारे में पता चलता है, वह घर वापस आकर दादी सा और विद्या के सामने खूब रोती है। अरमान की शादी की बात सुन अभिरा बुरी तरह टूट गई है।

पुराने किरदारों की होगी वापसी (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Update)

वहीं जहां लीप के बाद कुछ पुराने किरदारों को अभी तक एंट्री नहीं हुई है, वहीं अब वे किरदार वापसी करने को तैयार हैं। जी हां! रूही का किरदार बहुत ही जल्द शो में नजर आयेगा, रूही ही नहीं, बल्कि अभीर और चारु भी शो में वापसी करने वाले हैं, देखना होगा कि इन तीनों की वापसी से शो में कौन सा नया ड्रामा शुरू होगा।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Mail ID [email protected]

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!