TRENDING TAGS :
डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान ने स्थापना दिवस मनाया, सीएम योगी बोले मरीजों के प्रति संवेदना जरूरी
Lucknow News: सीएम योगी ने कहा सही उपचार तभी सफल होता है, जब डॉक्टर रोगी को विश्वास दिलाते हैं कि वह अवश्य स्वस्थ होगा।
CM Yogi in Lohia Institute Lucknow (Photo: Social Media)
Lucknow News: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS) ने 13 सितंबर 2025 को अपना पांचवा स्थापना दिवस मनाया। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर समारोह में शामिल हुए। उनके साथ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, मंत्री मयंकश्वर शरण सिंह और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संस्थान को बधाई देते हुए कहा कि चिकित्सा विज्ञान में सिर्फ तकनीकी उत्कृष्टता ही काफी नहीं, बल्कि मरीजों के प्रति संवेदना और सहानुभूति भी बेहद ज़रूरी है।
मरीज में विश्वास जगाना जरूरी
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा सही उपचार तभी सफल होता है, जब डॉक्टर रोगी को विश्वास दिलाते हैं कि वह अवश्य स्वस्थ होगा। मरीज में आत्मविश्वास जगाना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना दवा और उपचार। सीएम ने आगे कहा कि विभिन्न इलाकों में स्थित अस्पतालों नए मेडिकल कॉलेजों को मजबूत किया जाएगा। हर गांव और कस्बे तक बेहतर इलाज पहुंच पाएं। उन्होंने इन्सेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) को नियंत्रित करने में मिली सफलता को याद करते हुए कहा कि यह योजना, अनुसंधान और समर्पण का परिणाम है।
विश्वास ही संस्थान की बड़ी शक्ति
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संस्थान में स्थापित गामा नाइफ (Gamma Knife) तकनीक की सराहना करते हुए कहा कि यह न्यूरो रोगियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने अनुसंधान और रोग-निवारण पर जोर देते हुए कहा कि तकनीकी संस्थानों के साथ मिल करके चिकित्सा उपकरण और डिवाइस विकसित करने चाहिए। यूपी में स्वास्थ्य नवाचार को बढ़ावा मिल पाएं। डीसीएम बृजेश पाठक ने कहा कि रोगियों व उनके परिजनों का डॉक्टरों परिवार पर गहरा विश्वास है। यही विश्वास संस्थान की बड़ी शक्ति है, जिसे सेवा और समर्पण से पहले से ज्यादा मजबूत करना है।
RMLIMS की प्रमुख उपलब्धियां
मंत्री मयंकश्वर शरण सिंह ने संस्थान से एनआईआरएफ रैंकिंग प्राप्त करने का प्रयास करने का आग्रह किया ताकि देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में गिना जा सके। इस अवसर पर संस्थान ने उपलब्धियों पर प्रकाश डाला है। जिनमें हृदय सेतु कार्यक्रम के तहत दिल के दौरे के मरीजों का समय पर इलाज, आधुनिक चिकित्सा उपकरणों की स्थापना और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं। पांचवें स्थापना दिवस के जश्न के साथ भविष्य में सेवा, संवेदना और नवाचार के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा और अनुसंधान का एक आदर्श केंद्र बनाने का संकल्प लिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!