TRENDING TAGS :
Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: उत्तर भारत में गर्मी से राहत, दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में बारिश और आंधी की संभावना
Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: उत्तर भारत में गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। दिल्ली-NCR, यूपी, एमपी, राजस्थान, पंजाब और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश व धूल भरी आंधी की संभावना है। तापमान में 2°C तक गिरावट संभव है।
Aaj Ka Mausam
Aaj ka Mausam 2 May 2025 : उत्तर भारत में जारी तीव्र गर्मी के बीच अब मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर में आने वाले दो दिनों के दौरान धूल भरी हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। साथ ही, चलने वाली ठंडी हवाएं तापमान को कुछ हद तक कम कर सकती हैं।
इसके अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और बिहार जैसे राज्यों में भी तेज हवाओं और धूल भरी आंधियों के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में बिजली की चमक और बादलों की गरज के साथ हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी के प्रकोप में कुछ कमी आ सकती है।
वहीं, देश के सबसे बड़े सूबे की बात करें तो, पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने/तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ तूफान आने की संभावना है। पूर्व उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने/तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ तूफान आने की संभावना है।
मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आज यानी शनिवार को सूबे की राजधानी लखनऊ (Lucknow Ka Mausam) और आस-पास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा हल्की बूंदाबांदी/बारिश की संभावना है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 38 एवं 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम
बीते दिनों, दिल्ली और आसपास के इलाकों में हुई तेज बारिश और आंधी-तूफान ने तपती गर्मी को कुछ हद तक शांत कर दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शुक्रवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। रविवार को कुछ क्षेत्रों में धूल भरी आंधी चलने की भी आशंका है, जिससे तापमान में फिलहाल ज्यादा इज़ाफा नहीं होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले 24 से 36 घंटों के भीतर पारा करीब 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है, लेकिन बारिश और हवाओं की वजह से भीषण गर्मी की स्थिति कुछ समय के लिए टल सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!