'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पंजाब -राजस्थान सीमा पर हाई अलर्ट, एयरपोर्ट- स्कूल बंद, पुलिस की छुट्टियां रद्द

पाकिस्तान से सटे पंजाब और राजस्थान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही तनाव का माहौल है। इसे देखते हुए कई अहम फैसले लिए गए हैं।

Gausiya Bano
Published on: 8 May 2025 11:39 AM IST
After Operation Sindoor high alert on Punjab Rajasthan border airport school closed amid india pak war
X

पंजाब- राजस्थान सीमा पर हाई अलर्ट (फोटो- सोशल मीडिया)

India Pakistan War: भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से ही सीमा पर तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान लगातार LoC पर फायरिंग कर रहा है, जिसे देखते हुए भारतीय सेना भी अलर्ट पर है। इसके अलावा पाकिस्तान से सटे पंजाब और राजिस्थान में भी सीमा के पास हाई अलर्ट घोषित किया गया है। साथ ही देशभर में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट के रिहर्सल किए जा रहे हैं।

राजस्थान में एयरपोर्ट, स्कूल और आंगनवाड़ी बंद

देश की स्थिति को देखते हुए राजस्थान के किशनगढ़ और जोधपुर हवाई अड्डे अगले आदेश आने तक 10 मई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा सीमा से सटे इलाकों के सभी निजी और सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ियों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है। वहीं माहौल को देखते हुए सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।


पंजाब में तनाव का माहौल, सुरक्षा बढ़ी

भारत पाकिस्तान टेंशन के बीच पंजाब में तनावपूर्ण माहौल है। ऐसे में सीमा सुरक्षा बल (BSF) पंजाब की सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा बनाए रखने के लिए तैनात है। इसके अलावा स्थिति को देखते हुए यहां सभी पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। यहां सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। साथ ही सार्वजनिक प्रोग्राम भी रद्द कर दिए गए हैं। पाकिस्तान से बढ़े तनाव को देखते हुए अमृतसर हवाई अड्डा भी 10 मई तक बंद कर दिया गया है और राज्य में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट के रिहर्सल जारी है। इस दौरान लोगों को इमरजेंसी के समय में खुद को तैयार रहने के तरीके बताए जा रहे हैं। राज्य में मॉक ड्रिल रिहर्सल को कई बार कराया गया ताकि लोग अलर्ट रहें।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story