‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद विदेश नीति पर सियासत तेज, महबूबा और कांग्रेस ने केंद्र को घेरा

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार द्वारा विदेश भेजे जा रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर सवाल खड़े किये हैं।

Newstrack Network
Published on: 18 May 2025 9:13 PM IST
Operation Sindoor
X

Operation Sindoor

Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार द्वारा विदेश भेजे जा रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर सवाल खड़े किये हैं। महबूबा मुफ्ती का कहना है कि अगर सरकार इस मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र बुलाकर खुलकर चर्चा करती, तो यह फैसला ज्यादा मजबूत और सबकी सहमति वाला होता। महबूबा ने सरकार के इस कदम को एकतरफा बताते हुए कहा कि इतने अहम मुद्दे पर सिर्फ सरकार की सोच के आधार पर फैसला लेना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष को भी इसमें बराबरी से शामिल किया जाता तो विरोध की नौबत ही नहीं आती। इसके अलावा उन्होंने यह भी माना कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया को भारत की स्थिति समझाने के लिए सांसदों को विदेश भेजना एक सही कदम है, लेकिन इसे ज्यादा लोकतांत्रिक तरीके से किया जाना चाहिए था।

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा

महबूबा मुफ्ती ने यह बयान तब आया है जब केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक मोर्चा खोलते हुए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। इसका मकसद है कि भारत की बात दुनिया तक पहुंचाई जाए। इस प्रतिनिधिमंडल में सांसदों और राजनयिकों को शामिल किया गया है। इस बीच इस प्रतिनिधिमंडल में नामों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच भी खींचतान शुरू हो गई है। 17 मई को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल सात सांसदों के नामों की सूची साझा की। इसमें बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेता शामिल हैं। लेकिन इसके बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने पक्षपात किया है।

कांग्रेस ने भेजे थे चार नाम

कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने चार नाम भेजे थे जिनमें आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नासिर हुसैन और अमरिंदर सिंह राजा वारिंग के नाम थे। लेकिन इनमें से सिर्फ एक को ही चुना गया। वहीं, बीजेपी ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने ऐसे नेताओं के नाम भेजे जिनके पाकिस्तान से पुराने संबंध रहे हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शशि थरूर को लेकर भी तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में होना और कांग्रेस का होना दो अलग बातें हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने थरूर का नाम जानबूझकर चुना ताकि कांग्रेस को नीचा दिखाया जा सके।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story