TRENDING TAGS :
ओवैसी ने कहा 'पाकिस्तान को सख्त सबक मिलना ही चाहिए, दूसरा पहलगाम दोहराने की हिम्मत न हो'
Owaisi on PAK: यह पाकिस्तान को एक सख्त संदेश भी है कि भारत की राजनीति में आतंकवाद को लेकर अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।
Owaisi on Operation Sindoor: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रिया तेज हो गई है। इस बीच, AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय सेना की कार्रवाई का समर्थन करते हुए एक कड़ा संदेश दिया है।
ओवैसी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा कि मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूँ। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द! उनका यह बयान न केवल सेना की कार्रवाई के प्रति समर्थन दर्शाता है, बल्कि पाकिस्तान के भीतर सक्रिय आतंकवादी नेटवर्क और उसे मिलने वाले संस्थागत समर्थन पर भी सीधा प्रहार करता है।
गौरतलब है कि हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत की थल, वायु और नौसेना ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई ठिकानों को बहावलपुर, मुरिदके, कोटली और PoK के क्षेत्रों में निशाना बनाया। इन संगठनों पर भारत में हुए कई बड़े आतंकी हमलों, विशेष रूप से पुलवामा, उरी और पहलगाम जैसी घटनाओं में संलिप्तता का आरोप है।
आतंकवाद के खिलाफ हैं हिन्दुस्तानी
ओवैसी, जो आमतौर पर सरकार की नीतियों के मुखर आलोचक माने जाते हैं, इस बार सेना के साथ खड़े नजर आए। उनके बयान को राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर विपक्ष की जिम्मेदार भूमिका के रूप में देखा जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि ओवैसी का यह बयान विपक्ष के अंदर आतंकवाद के मुद्दे पर व्यापक सहमति की ओर संकेत करता है। साथ ही, यह पाकिस्तान को एक सख्त संदेश भी है कि भारत की राजनीति में आतंकवाद को लेकर अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge