JNU में कन्हैया पर हमला, बाल पकड़कर कुछ दूर तक घसीटने वाला युवक अरेस्ट

Admin
Published on: 10 March 2016 11:08 PM IST
JNU में कन्हैया पर हमला, बाल पकड़कर कुछ दूर तक घसीटने वाला युवक अरेस्ट
X

नई दिल्ली: JNU स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट कन्हैया पर यूनिवर्सिटी कैंपस में ही एक शख्स ने गुरुवार शाम हमला कर दिया। विकास नाम के आरोपी को पकड़ लिया गया है। विकास कन्हैया के बयानों से नाराज था और इसका बदला लेने वहां पहुंचा था। उसने कन्हैया के बाल पकड़कर घसीट लिया।

-बताया जा रहा है कि कैंपस में पहुंचते ही विकास ने कन्हैया पर हमला बोल दिया और उसके बाल पकड़कर कुछ दूर तक घसीटा।

-इसके बाद कन्हैया के साथियों ने उसे पकड़ लिया और एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग में ले गए। पुलिस से घटना की शिकायत की गई।

कन्हैया का सेना पर बयान देने वाला वीडियो

-दो दिन पहले मीडिया में आए एक वीडियो में कन्हैया ने सेना को लेकर विवादित बयान दिया था।

-वीडियो में कन्हैया कह रहा है-हम सैनिकों का सम्मान करते हुए यह बात बोलेंगे कि कश्मीर के अंदर महिलाओं का बलात्कार किया जाता है सुरक्षा बलों द्वारा।

हालांकि, ये वीडियो कब का है इसका पता नहीं चल पाया है।

कन्हैया को मारने पर रखा था 11 लाख का इनाम

-हाल ही में जेएनयू कैंपस में कन्हैया कुमार को गोली मारने पर 11 लाख रुपए के इनाम देने वाले पोस्टर लगाए जाने का मामला सामने आया था।

-ये पोस्टर पूर्वांचल सेना नाम के किसी संगठन और उसके हेड आदर्श शर्मा के नाम से लगाए गए थे।

-हालांकि पुलिस ने दिल्ली पुलिस पूर्वांचल सेना के प्रेसिडेंट आदर्श कुमार को अरेस्ट कर लिया है।

4 मार्च को हुआ था रिहा

-इससे पहले राष्ट्रविरोधी नारे लगाने के आरोप में 4 मार्च को कन्हैया को रिहा किया गया था।

-उसके बाद कैंपस लौटने पर उसने भाषण दिया था-अफजल भी देश का नागरिक था, लेकिन मेरा आइकॉन रोहित है।

1 / 1
Your Score0/ 1
Admin

Admin

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!