TRENDING TAGS :
गजब आदमी है भाई! संजय झा ने रोका, फिर भी CM नीतीश ने BJP कैंडिडेट को पहनाई माला; तेजस्वी ने Video शेयर कर कसा तंज
Bihar Election 2025: CM नीतीश कुमार ने रमा निषाद को पहनाई माला, मंच पर संजय झा से हल्की नोकझोंक, तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर कर कसा तंज।
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का प्रचार अब रफ्तार पकड़ने लगा है। इसी कड़ी में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। वहाँ उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार रमा निषाद के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा के दौरान एक दिलचस्प पल भी देखने को मिला। जैसे ही रमा निषाद मंच पर आईं, नीतीश कुमार ने उन्हें माला पहनाने की कोशिश की। तभी जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सुझाव दिया - “हाथ में दीजिए।
इस पर नीतीश कुमार मुस्कुरा उठे और बोले, “हाथ में कह रहा है, गजब आदमी है भाई।” फिर उन्होंने रमा निषाद को खुद ही माला पहना दी। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद विपक्ष भी पीछे नहीं रहा। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस वीडियो को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसा। जनसभा में नीतीश कुमार ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर जनता से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेडीयू मिलकर बिहार को और आगे ले जाएंगे।
ई गजब आदमी है भाई!!! 😀
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 21, 2025
मुख्यमंत्री जी अगर स्वस्थ है तो लिखा हुआ भाषण पढ़ ऐसी हरकतें क्यों कर रहे है? #Bihar pic.twitter.com/Xhit9l37Ib
मंच पर दिखा हल्का-फुल्का माहौल
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे। यहाँ उन्होंने औराई विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमा निषाद के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा के दौरान जब रमा निषाद मंच पर आईं, तो नीतीश कुमार का एक हल्का-फुल्का मजाक माहौल को खुशनुमा बना गया। मंच पर मौजूद सभी लोग उनकी बात पर मुस्कुरा उठे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वे रमा निषाद को भारी मतों से विजयी बनाएं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ जेडीयू के कई वरिष्ठ नेता भी मंच पर मौजूद थे। राज्यसभा सांसद और पार्टी के अन्य दिग्गजों ने भी जनसभा को संबोधित किया। जेडीयू की ओर से मीनापुर सीट से अजय कुशवाहा और कांटी सीट से अजीत कुमार चुनावी मैदान में हैं, जिनके लिए भी समर्थन मांगा गया। जनसभा के दौरान नीतीश कुमार ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए एनडीए उम्मीदवारों को जिताना जरूरी है।
पीएम मोदी 24 अक्टूबर से शुरू करेंगे प्रचार अभियान
चुनाव प्रचार की रफ्तार अब तेज हो चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में जनसभा की, जहां उनके साथ राज्यसभा सांसद और जेडीयू के कई वरिष्ठ नेता भी मंच पर नजर आए। इसी के साथ अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं। 24 अक्टूबर को पीएम मोदी बिहार में अपने प्रचार की शुरुआत करेंगे। वे मशहूर समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर के गांव से अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके बाद समस्तीपुर और बेगूसराय में भी वे जनसभाओं को संबोधित करेंगे। एनडीए की ओर से अन्य दिग्गज नेता भी प्रचार में जुटेंगे। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बिहार आकर अलग-अलग जगहों पर एनडीए प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं करेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



