Operation Sindoor: भाजपा विधायक ने भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद सोशल मीडिया पर लिखा पीओके को कब्जा कर झंझट खत्म करे, अभी नहीं तो कभी नहीं

Operation Sindoor: भारत द्वारा देर रात पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक से देश में खुशी का माहौल है वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Pulkit Sharma
Published on: 7 May 2025 1:21 PM IST
Hardoi News
X

BJP MLA Shyam Prakash Says After Air Strike Take Control of PoK Now or Never (Photo: Social Media)

Operation Sindoor: भारत द्वारा देर रात पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक से देश में खुशी का माहौल है वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। जैसे ही देर रात भारतीय वायु सेवा ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की उसके बाद ही भारत में विशेष सतर्कता को लेकर सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया गया। हरदोई में भी सुबह पुलिस ने मॉक ड्रिल की और किसी भी आपात स्थिति से निपटने का प्रयास किया। सोशल मीडिया पर हर तरफ भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर चर्चा है और खुशी का माहौल है।

इसी के बीच हरदोई से चर्चित बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने भी सोशल मीडिया पर भारतीय सेना को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री से आग्रह कर डाला की पीओके पर भारत को अब कब्जा कर लेना चाहिए। श्याम प्रकाश लगातार अपने बेबाक बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहते हैं। अभी कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर की गई बयानबाजी को लेकर विधायक श्याम प्रकाश सुर्खियों में थे।

सोशल मीडिया पर विधायक ने किया पोस्ट

हरदोई के गोपामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जय हिंद, मोदी जी मौका है पीओके पर कब्जा करके हमेशा के लिए झंझट खत्म करो, क्योंकि इस समय 90% कश्मीरी और पूरे भारत की जनता आपके और देश के साथ तथा आतंकवाद के खिलाफ खड़ी है’ अभी नहीं तो कभी नहीं’ भारत माता की जय। श्याम प्रकाश द्वारा सोशल मीडिया पर लिखे गए पोस्ट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। विधायक श्याम प्रकाश का सोशल मीडिया प्रेम काफी पुराना है और वह अपने मन की बात अक्सर सोशल मीडिया पर लिखते हुए नजर आते हैं। एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद झंझट को खत्म करने की बात कही और अभी नहीं तो कभी नहीं कभी जिक्र भी किया।

1 / 5
Your Score0/ 5
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!