BJP New President: बीजेपी अध्यक्ष के लिए नाम तय, बस हरी झंडी दिखाने की बारी, जानें कब होगी घोषणा

BJP New President: बीजेपी के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान जल्द ही होने वाला है। इसके लिए पार्टी ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है।

Sonali kesarwani
Published on: 6 May 2025 1:17 PM IST
BJP New President
X

BJP New President

BJP New President: इन्तजार की घड़ियां जल्द ख़त्म होने वाली हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। अध्यक्ष चुनाव के लिए पार्टी ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। इन्तजार है तो बस नाम को लेकर हरी झंडी दिखाने की। बता दें कि बीजेपी 14 राज्यों में संगठन चुनाव की प्रक्रिया को पूरी कर चुकी है। अप्रैल महीने में ही बाकी बचे राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान होना था लेकिन इससे पहले ही देश में पहलगाम आतंकी घटना ने सभी को झखझोर कर रख दिया जिसके कारण संगठन चुनाव की प्रक्रिया धीमी पड़ गई। लेकिन अब पार्टी की तरफ से नई अपडेट समाने आई है। जिसमें कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है।

बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले कम से कम 18 राज्यों में पार्टी संगठन की चुनावी प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए। अभी हाल ही में जिन राज्यों में भाजपा की सरकार बनी है जैसे महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली इन सभी जगहों पर अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया बहुत तेजी से चल रही है। माना जा रहा है कि 15 से 20 दिनों के अंदर इन राज्यों को प्रदेश अध्यक्ष मिल जायेगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा कब ?

जिस तरह से राज्यों में संगठन चुनाव को लेकर पार्टी तैयारी कर रही है उसे देखते हुए माना जा रहा है कि जून में राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो जायेगा। बीते दिन यानी सोमवार को पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिवों को लेकर अहम बैठक बुलाई थी। जिसमें पार्टी से जुड़े कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। संगठन चुनाव को लेकर इन दिनों बीजेपी काफी एक्टिव हो गई है। ऐसी संभावना है कि राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा एक साथ भी की जा सकती है।

कौन बनेगा बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष?

हर किसी की नजरें बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पर ही टिकी हुई है। पार्टी की तरफ से फिलहाल अभी किसी के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन बीजेपी आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर किसी ऐसे चहेरे को पार्टी की कमान सौपेंगी जिसकी पकड़ उत्तर से लेकर दक्षिण तक मजबूत हो। खास कर दक्षिण में जिसका सिक्का चलता हो उन चेहरे पर बीजेपी पार्टी का कार्यभार सौंप सकती है। वैसे सुर्ख़ियों में कई नाम है जिनमें राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, संघ विचारक राम माधव, संजय जोशी और भूपेंद्र प्रधान जैसे कई बड़े नेता चर्चाओं में हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story