TRENDING TAGS :
India- Pakistan News: बीएसएफ के जवानों को बड़ी सफलता, राजस्थान बॉर्डर पर पाक रेंजर लिया गया हिरासत में
India- Pakistan News: राजस्थान बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तान रेंजर को हिरासत में ले लिया।
India- Pakistan News
India- Pakistan News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच हालात और बिगड़ते नजर आ रहे हैं। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इसी सिलसिले में भारत पाकिस्तान रिश्ते में तनाव बढ़ गया है। राजस्थान में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई शनिवार को की गई। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, यह अभी तक साफ नहीं है कि पाकिस्तानी रेंजर भारतीय सीमा में कैसे पहुंचा। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है ताकि उसकी मंशा और घटनाक्रम की पूरी जानकारी हासिल की जा सके।
भारत का बीएसएफ जवान पाकिस्तान में
यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब भारत का एक बीएसएफ जवान कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ पाकिस्तान की हिरासत में है। 23 अप्रैल को वह पंजाब के फिरोजपुर जिले में गलती से सीमा पार कर गया था। पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे पकड़ लिया और अब तक भारत की बार-बार की मांग के बावजूद उसे लौटाया नहीं गया है। बीएसएफ के मुताबिक, जवान ‘किसान गार्ड’ ड्यूटी पर था और सीमा के पास खेत जोतते भारतीय किसानों की सुरक्षा के लिए तैनात था। इसी दौरान उसने शायद गलती से सीमा की स्थिति का गलत अनुमान लगाया और पास के एक पेड़ के नीचे आराम करने चला गया, जो पाकिस्तानी सीमा में था। वहीं से पाक रेंजर्स ने उसे पकड़ लिया।
भारत ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और पाकिस्तान को कई बार विरोध पत्र भेजे हैं। 4 से 5 फ्लैग मीटिंग भी हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है। पाकिस्तान की ओर से न तो कोई आधिकारिक बयान आया है और न ही जवान की हालत या वापसी को लेकर कोई जानकारी दी गई है। इस बीच, पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर पूर्णम कुमार शॉ की तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिनमें उसकी आंखों पर पट्टी बंधी नजर आ रही है। वह एक गाड़ी में बैठा है और पास में उसकी राइफल, गोलियां और अन्य सामान रखे हैं।
कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ की गर्भवती पत्नी और बेटा हाल ही में पंजाब पहुंचे और बीएसएफ अधिकारियों से मिले। अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिया है कि जवान को जल्द रिहा करवाने की पूरी कोशिश की जा रही है। हालांकि, पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के चलते यह प्रक्रिया अब जटिल होती जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge