TRENDING TAGS :
पंजाब में CBI का बड़ा एक्शन, रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए DIG हरचरन सिंह भुल्लर
Punjab DIG Harcharan Singh Bhullar Aressted: पंजाब के DIG हरचरन सिंह भुल्लर को सीबीआई ने 5 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ अंबाला से गिरफ्तार किया, पुलिस और प्रशासन में मचा हड़कंप।
Harcharan Singh Bhullar (Photo: Social Media)
Punjab DIG Harcharan Singh Bhullar Aressted: पंजाब पुलिस के लिए आज एक शर्मनाक और बड़ी खबर सामने आई है। रोपड़ रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) हरचरन सिंह भुल्लर को सीबीआई (CBI) ने रंगे हाथों रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इस हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारी से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। भुल्लर पर आरोप है कि वह एक स्क्रैप कारोबारी से उसके अवैध धंधे को चलाने देने के बदले मोटी रकम की मांग कर रहे थे।
अंबाला से धर-दबोचा
सीबीआई ने डीआईजी भुल्लर को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद उन्हें सीधे मोहाली लाया गया। सीबीआई की टीमें उनकी गिरफ्तारी के साथ ही एक्शन में आ गईं और भुल्लर के ऑफिस, सरकारी आवास और कुछ अन्य संदिग्ध ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। इस छापेमारी में क्या मिला है, इसका खुलासा होना बाकी है। फिलहाल, सीबीआई की टीम उन्हें आगे की पूछताछ के लिए पंचकूला ले गई है। अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि छापेमारी करने वाली टीम में पंजाब पुलिस का कोई भी अधिकारी शामिल न हो, ताकि जांच में कोई रुकावट न आए।
5 लाख की मासिक 'रिश्वत' का खेल
यह पूरा मामला मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी की शिकायत से शुरू हुआ। कारोबारी ने सीबीआई को बताया था कि DIG भुल्लर उनके अवैध कार व्यापार (जिसमें चेसिस नंबर बदलकर स्क्रैप गाड़ियाँ बेची जा रही थीं) को जारी रखने के लिए मासिक 'रिश्वत' की मांग कर रहे थे। पहले डीआईजी ने दो लाख रुपये मांगे, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर पाँच लाख रुपये प्रति माह कर दिया। शिकायत मिलते ही सीबीआई ने जाल बिछाया। जैसे ही कारोबारी ने डीआईजी को पैसे दिए, सीबीआई ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में भुल्लर ने रिश्वत लेने की बात कबूल कर ली है, जिसके बाद उन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कल होगी कोर्ट में पेशी
पूर्व में कई जिलों में SSP रह चुके भुल्लर, पूर्व DGP मेहल सिंह भुल्लर के बेटे हैं और उनके छोटे भाई कुलदीप सिंह भुल्लर कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं। इस गिरफ्तारी ने पंजाब की राजनीति और प्रशासन दोनों में भूचाल ला दिया है। सीबीआई अब हरचरन भुल्लर को कल चंडीगढ़ की स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी, जहाँ इस मामले से जुड़े और भी कई राज सामने आ सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



