Punjab News: खालिस्तानी कनेक्शन बेनकाब, जालंधर पुलिस ने लक्की पटियाल गैंग के 2 गुर्गे दबोचे

Punjab News: Punjab News: जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस ने एसबीएस नगर पुलिस के साथ मिलकर मुंबई से लक्की पटियाल गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया।

Harsh Sharma
Published on: 24 Aug 2025 3:23 PM IST
Punjab News
X

Punjab News

Punjab News: पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम जालंधर ने एसबीएस नगर पुलिस के साथ मिलकर मुंबई से खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर लक्की पटियाल के दो साथियों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी। गिरफ्तार युवकों के नाम करण रोर्माजारा और जसकरनदीप सिंह उर्फ कालू हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों पर आरोप है कि उन्होंने हाल ही में एसबीएस नगर के पोजेवाल इलाके में एक व्यक्ति की हत्या की थी।

अमेरिका से मिला था आदेश

जांच में पता चला कि यह वारदात अमेरिका में बैठे अपराधी जसकरण कन्नू के इशारे पर की गई थी। कन्नू, गैंगस्टर लक्की पटियाल का नजदीकी माना जाता है। बताया जा रहा है कि हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी थी। इस घटना को लेकर पुलिस ने पोजेवाल थाने में भारतीय दंड संहिता और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ चल रही है।

कौन है लक्की पटियाल?

लक्की पटियाल पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर माना जाता है। वह दविंदर बंबीहा गैंग का अहम सदस्य है। इस गैंग का नाम पंजाब में कई हत्या, फिरौती और सुपारी किलिंग जैसी वारदातों से जुड़ा रहा है। सूत्रों के अनुसार, लक्की पटियाल इस समय यूरोप के आर्मेनिया में छिपा हुआ है और वहीं से अपने गैंग को कंट्रोल करता है। उस पर पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां लगातार नजर रख रही हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!