Lucknow News: यूपी ATS का बड़ा एक्शन! छांगुर बाबा गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, धर्मांतरण की साजिश में शामिल थे शहाबुद्दीन और सबरोज़

Lucknow News: यूपी ATS को इनपुट मिला था कि दोनों आरोपी लंबे समय से गरीब और मजबूर तबके के लोगों को धर्म बदलने के लिए उकसाने का काम कर रहे थे।

Hemendra Tripathi
Published on: 19 July 2025 3:39 PM IST
Lucknow News: यूपी ATS का बड़ा एक्शन! छांगुर बाबा गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, धर्मांतरण की साजिश में शामिल थे शहाबुद्दीन और सबरोज़
X

यूपी ATS का बड़ा एक्शन! छांगुर बाबा गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार  (photo: social media )

Lucknow News: छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद से लगातार यूपी ATS की टीम अवैध रूप से धर्मांतरण करने वाले छांगुर गैंग से जुड़े सदस्यों की गिरफ्तारी कर रही है। इसी बीच शनिवार को यूपी ATS ने धर्मांतरण रैकेट से जुड़ी एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छांगुर बाबा गैंग के दो एक्टिव सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शहाबुद्दीन और सबरोज़ के रूप में हुई है, जो बलरामपुर जिले के रहने वाले हैं। आपको बता दें कि यूपी ATS को इनपुट मिला था कि दोनों आरोपी लंबे समय से गरीब और मजबूर तबके के लोगों को धर्म बदलने के लिए उकसाने का काम कर रहे थे। ये दोनों छागुर के बेहद करीबी माने जाते हैं, जो इस पूरे गैंग का मास्टरमाइंड है।

गरीबों को निशाना बनाकर करते थे धर्मांतरण की साजिश

बताया जाता है कि गिरफ्तार किए गए शहाबुद्दीन और सबरोज़ छागुर गैंग के लिए काम करते थे और आर्थिक रूप से कमजोर, अशिक्षित तथा मजबूर लोगों को धर्मांतरण के लिए ब्रेनवॉश करके तैयार करते थे। इनका मकसद था किसी भी तरह से संख्या बढ़ाकर नेटवर्क को विस्तार दिया जाए। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क धर्म विशेष में जबरन या लालच देकर धर्मांतरण कराने की साजिश में लंबे समय से सक्रिय था।



UP धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत मुकदमा दर्ज

यूपी ATS की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार छांगुर गैंग के सदस्यों पर आईपीसी की धारा 121/417/420/153A और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2021 की धारा 3/5(1)/5(2)/5(3)/8(1) के तहत केस थाना एटीएस लखनऊ दर्ज किया गया है। दोनों को बलरामपुर में दबोचने के बाद कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है। पता चला है कि गिरफ्तार शहाबुद्दीन और सबरोज़ छागुर गैंग में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे और उसे 'ग्राउंड लेवल' पर सपोर्ट देने का काम करते थे। ATS अब इनसे पूछताछ के ज़रिए इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और फंडिंग सोर्स तक पहुंचने की तैयारी में जुटी है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!