Hapur News: बीजेपी नेता संजीव यादव अवैध असलहे और ठगी के आरोप में गिरफ्तार

Hapur News: गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र स्थित नक्का कुआं रोड निवासी और पूर्व बीजेपी नेता संजीव यादव को पुलिस ने गुरुवार को एक लग्जरी गाड़ी से गिरफ्तार किया। पुलिस को उसके पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।

Avnish Pal
Report Avnish Pal
Published on: 4 July 2025 12:21 PM IST
Hapur News: बीजेपी नेता संजीव यादव अवैध असलहे और ठगी के आरोप में गिरफ्तार
X

Hapur News

Hapur News: हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र स्थित नक्का कुआं रोड निवासी और पूर्व बीजेपी नेता संजीव यादव को पुलिस ने गुरुवार को एक लग्जरी गाड़ी से गिरफ्तार किया। पुलिस को उसके पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।

पीड़ित ने कराया मुकदमा दर्ज

बक्सर निवासी राहुल शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि, गढ कोतवाली क्षेत्र के एनसीआर मोबाइल लाईफ के नाम से एक मोबाइल की दुकान हैं। एक मई 2025 को मेरी दुकान पर सजीव यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी कस्बा आया था। वह मुझसे एक फोन सैमसेंग फोल्ड 6 जिसकी क़ीमत लगभग डेढ़ लाख रूपये लेकर गया था और मुझको मौके पर एक हजार रूपये देकर फोन लेकर चला गया और बाकि रूपये घर से लेकर आने की बात कही।मैंने उनकी बातों पर विश्वास करके फोन दें दिया। ज़ब काफ़ी समय बीत गया तो मैंने उसको हर रोज फोन किया उसने मेरे फोन के पैसे नही दिए। वह मुझको फोन पर डराने लगा व धमकाने लगा।मै उसकी बातों से डर गया। क्योंकि उसके पास कई बड़ी गाड़ी व बाउंसर रहतें हैं और वह अपनी गाड़ी मे अवैध असला भी रखता हैं।महीना बीत जाने के बाद मैंने तीन जुलाई को फोन मिलाया तो उसने फोन उठाते ही गाली गलौच करनी शुरू कर दी। धमकी देते हुए बोला अगर तुमने मेरे पास आज के बाद फोन किया तो जान से मार दूंगा। जिसको लेकर मैंने थाने मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

इस सबंध मे थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि पूर्व बीजेपी नेता संजीव यादव पर बक्सर निवासी राहुल शर्मा से 1.5 लाख रुपये का मोबाइल फोन ठगने का आरोप है। पुलिस चेकिंग के दौरान संजीव यादव संदिग्ध रूप से अपनी गाड़ी में जाते हुए नजर आया, जिसके बाद उसे रोका गया और तलाशी के दौरान अवैध हथियार मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस अब उससे गहन पूछताछ कर रही है और ठगी के अन्य मामलों की भी जांच की जा रही हैं।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!