Jaunpur News: लाइन बाजार पुलिस की बड़ी सफलता: चोरी की योजना बनाते चार शातिर चोर गिरफ्तार, औजार बरामद

Jaunpur News: 3 जुलाई की रात पुलिस टीम गश्त और वांछित अपराधियों की तलाश में थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी की योजना बना रहे हैं।

Nilesh Singh
Published on: 3 July 2025 9:47 PM IST (Updated on: 3 July 2025 9:48 PM IST)
Big success of Line Bazar Police
X

लाइन बाजार पुलिस की बड़ी सफलता: चोरी की योजना बनाते चार शातिर चोर गिरफ्तार, औजार बरामद (Photo- Newstrack)

Jaunpur News: लाइन बाजार थाना पुलिस ने सक्रिय रात्रि गश्त और सतर्कता के चलते एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे चार शातिर चोरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से चोरी में उपयोग किए जाने वाले औजार—पेंचकस, छैनी, हथौड़ी और कटर भी बरामद हुए हैं।

यह कार्रवाई थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह और चौकी प्रभारी ईशचंद यादव के नेतृत्व में की गई। 3 जुलाई की रात पुलिस टीम गश्त और वांछित अपराधियों की तलाश में थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी की योजना बना रहे हैं। तुरंत घेराबंदी करते हुए चारों आरोपियों को मौके से दबोच लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

• मंगल वर्मा (निवासी पट्टी, प्रतापगढ़)

• संजय शर्मा (निवासी मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर)

• महेश बिंद और बिरेन्द्र साहू (दोनों निवासी फुलपुर, प्रयागराज)

पूछताछ में सभी ने चोरी की योजना बनाने और दिन में मकानों की रेकी करने की बात स्वीकार की है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी संजय शर्मा के खिलाफ पूर्व में पॉक्सो और एससी/एसटी एक्ट समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

चारों के खिलाफ धारा 313 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

टीम में शामिल पुलिसकर्मी:

प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक ईशचंद यादव, हेड कांस्टेबल दीपक सिंह भृगुवंशी, हे.का. दीपक कुमार सिंह, कांस्टेबल सत्यप्रकाश राय और दीपक मौर्या।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!