TRENDING TAGS :
Jaunpur News: खुटहन पुलिस का बड़ा खुलासा – तीन चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश, पांच शातिर चोर गिरफ्तार, मंदिर से चुराए गए घंटे भी बरामद
Jaunpur News: इन चोरों के पास से चोरी गया नकद, टुल्लू पंप मोटर, हैंडपंप और मंदिर से चुराए गए पीतल के घंटे बरामद किए गए हैं।
खुटहन पुलिस का बड़ा खुलासा – तीन चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश (photo: social media )
Jaunpur News: खुटहन थाना पुलिस ने अपनी सक्रियता और सूझबूझ से क्षेत्र में हुई तीन अलग-अलग चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों के पास से चोरी गया नकद, टुल्लू पंप मोटर, हैंडपंप और मंदिर से चुराए गए पीतल के घंटे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर भटपुरा मोड़ के पास दबिश देकर की।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार अभियुक्तों में हनी गौतम पुत्र स्व. राजेश गौतम, रूबेश गौतम पुत्र राजेन्द्र गौतम, रोहित पुत्र विकास कुमार, राजन कुमार गौतम पुत्र राम प्रताप गौतम और शुभम कुमार पुत्र दीपचन्द्र गौतम शामिल हैं। सभी की उम्र 19 से 20 वर्ष के बीच है और वे सभी थाना खुटहन के अंतर्गत सुइथाखुर्द गांव के निवासी हैं।
तीन अलग-अलग चोरी की घटनाओं में नामजद
1. 30 जून 2025 – वादी बाबू राम निवासी नगवां ने हैंडपंप व टुल्लू मोटर की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
2. 30 जून 2025 – अभिषेक कुमार निवासी सुइथाखुर्द ने हैंडपंप चोरी की शिकायत दर्ज कराई।
3. 23 मई 2025 – ग्राम मेढ़ा के ग्राम प्रधान भगवान प्रसाद यादव ने डीह बाबा मंदिर से पीतल का घंटा चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
छापेमारी और बरामदगी
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने भटपुरा मोड़ के पास कमरे के पीछे दबिश दी और अभियुक्तों को रंगे हाथ पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया और बताया कि चोरी का सामान बोरे में छिपाकर वे उसे ठिकाने लगाने जा रहे थे।
बरामद सामान:
• नकद ₹90
• दो टुल्लू पंप मोटर
• तीन हैंडपंप
• पांच पीतल के छोटे-बड़े घंटे
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
इस कार्रवाई का नेतृत्व उपनिरीक्षक महेन्द्र यादव और उपनिरीक्षक बच्चूलाल ने किया। टीम में हेड कांस्टेबल मुकेश सिंह, अजय प्रसाद गौड़, बृजनाथ यादव, कांस्टेबल संजय जायसवाल, इन्द्रजीत गौड़ और विपिन जायसवाल भी शामिल थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!