TRENDING TAGS :
Chandauli News: शातिर चोर गिरोह का खुलासा, 3 मोटरसाइकिलें बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार
Chandauli News: पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
शातिर चोर गिरोह का खुलासा, 3 मोटरसाइकिलें बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Chandauli News: चंदौली, उत्तर प्रदेश: चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मुगलसराय पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद हु
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान संदीप गुप्ता उर्फ बहादुर (उम्र 20 वर्ष), निवासी कैलाशपुरी, और रणवीर चौधरी (उम्र 19 वर्ष), निवासी काली महल, मुगलसराय, चंदौली के रूप में हुई है। दोनों के विरुद्ध पूर्व में भी चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं, जो उनके पेशेवर अपराधी होने का संकेत देते हैं। पुलिस ने बताया कि चोरी की घटनाओं को देखते हुए, जब इन चोरों की रेकी की जा रही थी, उसी का परिणाम रहा कि दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए और उनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, संदीप गुप्ता उर्फ बहादुर पर भारतीय दंड संहिता (भादवि) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं में तीन मुकदमे पंजीकृत हैं। वहीं, रणवीर चौधरी पर वर्ष 2023 और 2024 में चोरी के गंभीर आरोपों सहित तीन मुकदमे दर्ज हैं, जिससे पता चलता है कि वे लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं।
बरामद मोटरसाइकिलों में क्रमशः UP63 V2592, UP65 DH3008 और JH10 AS1156 नंबर की काली रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें शामिल हैं।
पुलिस ने अपनी मुस्तैदी का परिचय दिया
इस गिरफ्तारी और बरामदगी में उपनिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक अजय कुमार, हेड कांस्टेबल अभिषेक दूबे, हेड कांस्टेबल अतुल सिंह और कांस्टेबल भूपेश यादव की भूमिका सराहनीय रही। अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई से जिले में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है और पुलिस ने अपनी मुस्तैदी का परिचय दिया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge