×

Jaunpur News: सरायख्वाजा पुलिस ने मारपीट व आगजनी के तीन वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार

Jaunpur News: हमलावरों ने पीड़ितों की मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया और मिठाई की दुकान में आग लगा दी, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

Nilesh Singh
Published on: 29 Jun 2025 4:10 PM IST
Saraikhwaja police arrest three wanted accused of assault and arson
X

सरायख्वाजा पुलिस ने मारपीट व आगजनी के तीन वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Jaunpur News: जौनपुर: सराय ख्वाजा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीते दिनों हुई मारपीट व आगजनी की घटना में वांछित चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस टीम ने कोइरीडीहा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है।

घटना बीते 27 जून की रात लगभग 9 बजे ग्राम तरसावां निवासी राम राज अपनी मिठाई की दुकान बंद कर छोटे भाई सुबास चंद्र और पुत्र सत्यम के साथ घर लौट रहे थे। तभी विपक्षियों — सचिन पुत्र अवधेश, प्रिंस पुत्र बिक्रम, साहिल पुत्र महेन्द्र (सभी निवासी तरसावां) व रबि यादव पुत्र कमलेश यादव (निवासी सोंधी, थाना खेतासराय) ने पुरानी रंजिश के चलते उन्हें रास्ते में घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में सुबास और सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गए।

हमलावरों ने पीड़ितों की मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया और मिठाई की दुकान में आग लगा दी, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। शोर-शराबा सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

29 जून की सुबह उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ लपरी चौराहे पर गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त कोइरीडीहा चौराहे पर मौजूद हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुबह 5:45 बजे तीन आरोपियों — सचिन राजभर, प्रिंस राजभर और साहिल राजभर को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस टीम में शामिल रहे

इनके ऊपर थाना सरायख्वाजा में मु0अ0सं0–392/25 धारा 115(2), 352, 351(2), 324(4), 326(G) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग दर्ज है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव,कांस्टेबल हरिहर राम, अजीत यादव शामिल रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story