TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: ईरानी गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार, नकदी और आभूषण समेत अवैध असलहा बरामद
Bulandshahr News: आरोपियों के कब्जे से 68 हज़ार रुपए की नक़दी, सोने के आभूषण, 3 तमंचे व 6 कारतूस आदि बरामद किए गए है।
: ईरानी गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार (photo: social media )
Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद की स्याना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर ईरानी गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि महाराष्ट्र का ईरानी गैंग देश भर में वारदातें करता है। पकड़े गए गैंग के सदस्यों से पूछताछ के बाद पुलिस ने यूपी की 3 वारदातों का खुलासा किया है। बताया कि आरोपियों के कब्जे से 68 हज़ार रुपए की नक़दी, सोने के आभूषण, 3 तमंचे व 6 कारतूस आदि बरामद किए गए है।
महाराष्ट्र का गैंग रुककर कर रहा था यूपी में वारदाते
जनपद में लगातार बढ़ रही टप्पेबाजी की घटनाओं को लेकर स्वाट टीम अलर्ट थी। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि बीती रात थाना स्याना पुलिस व स्वाट टीम द्वारा एक सूचना के आधार पर पुलिस चौकी सराय नहर पटरी के पास से ईरानी गैंग के 3 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से स्याना के एक ज्वैलर्स के यहां से चोरी गये आभूषण, अवैध असलहा कारतूस, मोटरसाईकिल ,3 मोबाईल,4 नोट विदेशी मुद्रा आदि बरामद किए।
एसपी सिटी ने आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि महाराष्ट्र से संचालित गैंग के सदस्य ट्रेन से सफर करते है । टारगेट वाले जनपद में सुनसान इलाके के होटल में कमरा लेकर रहते है। और वारदात के रात को रुकते है । पूछताछ में स्याना, आगरा , फतेहपुर सीकरी सहित की 3 वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने अख्तर सैयद पुत्र नजर लाल सैयद निवासी शादाब रूम न0 01 देवरी पाडा, झण्डेवाला बाबा, मुम्ब्रा कोसा, जिला थाणे, महाराष्ट्र।फिरोज हुज्जत अली जाफरी पुत्र हुज्जत अली जाफरी निवासी रुम न0 06 अरष चाल देवरी पाड़ा जुबिली पार्क कोसा मुम्ब्रा जिला थाणे महाराष्ट्र, निसार बुन्दु शाह पुत्र बुन्दु शाह निवासी खाण्डा थाना नेरल जिला रायगढ महाराष्ट्र को जेल भेज दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!