Bulandshahr News : खुर्जा में पूर्ति निरीक्षक ने मारा छापा, 18 कुंतल राशन का चावल किया बरामद, हुई FIR

Bulandshahr News: बुलंदशहर जनपद के खुर्जा में पूर्ति निरीक्षक ने राशन माफिया के ठिकानों पर छापा मारकर 18 कुंतल खाद्यान्न बरामद किया है।

Sandeep Tayal
Published on: 26 Jun 2025 1:34 PM IST
Bulandshahr News : खुर्जा में पूर्ति निरीक्षक ने मारा छापा, 18 कुंतल राशन का चावल किया बरामद, हुई FIR
X

Bulandshahr Crime News

Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा में पूर्ति निरीक्षक ने राशन माफिया के ठिकानों पर छापा मारकर 18 कुंतल खाद्यान्न बरामद किया है और प्राथमिक जांच के बाद पूर्ति निरीक्षक प्रीति सिंह ने रुपेश के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि आरोपी फरार है और बरामद राशनक खाद्यान्न को कब्जे में ले एक राशन वितरक की सपुर्दगी में दिया है। जिला पूर्ति निरीक्षक की कार्रवाई से राशन माफियाओं में हड़कंप मचा है।

जिला पोर्ट अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर अरनिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत अगौरा अमीरपुर विकासखण्ड अरनिया व तहसील खुर्जा में एक घेर में बने एक कमरे पर पूर्ति निरीक्षक प्रीति सिंह ने छापा मारा। जहां अवैध रुप से सरकारी चावल का कालाबाजारी करने के लिए भंडारण किया गया था। मौके पर मिले रूपेश ने अपने घेर में बने कमरों में ब्लैक मार्केटिंग के लिए हाथ से बंधे कट्टों में लगभग 18 कुंतल चावल भरकर रखा गया था। खालिद उ‌द्दीन विपणन निरीक्षक ने भी बरामद चावल में FRK की मात्रा पाई गई, DSO ने बताया कि FRK राशन के चावल में ही होता है केवल। मामले को लेकर पूर्ति निरीक्षक प्रीति सिंह की माने तो रुपेश राशन के खाद्यान्न को खरीदकर उसकी ब्लैक मार्केटिंग करने का धंधा करता है। पुलिस ने रुपए के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत FIR दर्जन को गई है

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!