Sitapur News: खाद की कालाबाज़ारी पर कृषि मंत्री की छापेमारी, कई दुकानों पर मिलीं अनियमितताएं

Sitapur News: सीतापुर व सिधौली में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की सघन जांच, स्टॉक रजिस्टर और बिक्री रसीदों में गड़बड़ी उजागर, सख्त कार्रवाई के निर्देश

Sami Ahmed
Published on: 23 Jun 2025 9:27 PM IST
Sitapur News:
X

Sitapur News: 

Sitapur News: राज्य के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को सीतापुर जिले के सिधौली सांड और जैन फर्टिलाइज़र सहित कई उर्वरक विक्रेताओं पर अचानक छापा मारा। किसानों द्वारा खाद की कालाबाज़ारी और अधिक कीमत वसूले जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए की गई इस कार्रवाई में कई अनियमितताएं सामने आईं।

मंत्री ने मौके पर पाया कि स्टॉक रजिस्टर अपडेट नहीं थे, और कई दुकानदारों द्वारा बिक्री की पक्की रसीद भी नहीं दी जा रही थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है, और सभी जनपदों में पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया गया है।

मंत्री शाही ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो दुकानदार किसानों को नकली खाद या अधिक दाम पर खाद बेच रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की हरकतें किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित है और इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। किसानों में इस छापेमारी से भरोसे का माहौल पैदा हुआ है। आपको बता दें कि सीतापुर जनपद में खाद की कालाबाजारी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं और किसान परेशान हो रहे थे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!