Meerut News: "कांवड़, कानून और किसान—प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह की समीक्षा बैठक में दिखी विकास पर फुल फोकस, लापरवाह अफसरों को चेतावनी"

Meerut News: कांवड़ यात्रा को लेकर मंत्री ने तकनीक के बेहतर इस्तेमाल और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा। साथ ही, सड़क मरम्मत और बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात भी कही।

Sushil Kumar
Published on: 21 Jun 2025 4:35 PM IST
Minister in charge Dharmapal Singh reviews full focus on development
X

प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह की समीक्षा बैठक में विकास पर रहा फुल फोकस (Photo- Newstrack)

Meerut News: सर्किट हाउस मेरठ में शनिवार को प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह की अगुवाई में हुई समीक्षा बैठक में विकास और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की क्लास लग गई। मंत्री ने साफ कहा—“विकास और सुरक्षा हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” बैठक में कांवड़ यात्रा, बारिश से पहले की तैयारियां, पशुपालन योजनाएं, शिक्षा और बिजली समस्याएं प्रमुख एजेंडे में रहीं।

मंत्री ने निर्देश दिए कि श्रम आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जाए और रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएं। उन्होंने पशुपालन विभाग को मुर्गी, बकरी और गाय पालन जैसी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा। नई बड़ी गौशाला के प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने का निर्देश भी दिया गया।

राशन वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने की भी सख्त हिदायत

बारिश के मौसम को देखते हुए मंत्री ने फॉगिंग, एंटी लार्वा छिड़काव, नालों की सफाई और जलभराव रोकने पर जोर दिया। प्राथमिक स्कूलों में 5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने और राशन वितरण में पारदर्शिता बनाए रखने की भी सख्त हिदायत दी गई।

कांवड़ यात्रा को लेकर मंत्री ने तकनीक के बेहतर इस्तेमाल और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा। साथ ही, सड़क मरम्मत और बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात भी कही।


कानून व्यवस्था पर बोले—"मेरठ में शांति और सौहार्द बना रहना चाहिए। असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो और जनता की शिकायतें प्राथमिकता पर सुनी जाएं।"

बैठक में सांसद अरुण गोविल, विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी और तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!