TRENDING TAGS :
Bulandahahr News: शूटर्स को ऑन डिमांड विदेशी पिस्टल सप्लाई करने वाले 3 हथियार तस्कर गिरफ्तार, 4 इटालियन पिस्टल बरामद
Bulandahahr News: सिकंदराबाद के हिस्ट्रीशीटर सलमान को सप्लाई करने आये तो गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने इटली मेड की 4 पिस्टल, कारतूस, बाइक आदि बरामद की है।
शूटर्स को ऑन डिमांड विदेशी पिस्टल सप्लाई करने वाले 3 हथियार तस्कर गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Bulandahahr News: जनपद की सिकंदराबाद पुलिस ने 4 विदेशी पिस्टल सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि रुहेल, आरिश और साकिब दिल्ली एनसीआर के शूटर्स को ऑन डिमांड विदेशी पिस्टल को सप्लाई करते है। सिकंदराबाद के हिस्ट्रीशीटर सलमान को सप्लाई करने आये तो गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने इटली मेड की 4 पिस्टल, कारतूस, बाइक आदि बरामद की है।
सिकन्दराबाद के हिस्ट्रीशीटर को देने आए थे इटालियन पिस्टल
सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि बीती रात पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम गेसूपुर नहर चैक पोस्ट के पास से अवैध असलहा व कारतूस की तस्करी करने वाले 3 तस्करों को अवैध असलहा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। विदेशी पिस्टलों क सौदागरों से पूछताछ के बाद सीओ ने बताया कि दिल्ली एनसीआर के जनपदों में शूटर्स को विदेशी पिस्टलों की सप्लाई करते है। सोमवार की रात को सिकंदराबाद के हिस्ट्रीशीटर बदमाश सलमान को ऑन डिमांड पिस्टल और कारतूस देने आए थे।इनके कब्जे से 4 इटली मेड पिस्टल, कारतूस, बाइक आदि बरामद की है
विदेशी हथियारों के ये तस्कर गए जेल
सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि सिकंदराबाद पुलिस ने रुहैल उर्फ साहिल पुत्र स्व. हबीब निवासी अनूपशहर, आरिश पुत्र आरिफ और साकिब पुत्र नदीम निवासीगण सिकन्द्राबाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
ग्रेजुएट हैं गिरफ्तार हथियार तस्कर!
दरअसल पुलिस की गिरफ्त में आए हथियार तस्कर युवा है, इनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। बताया गया कि तीनो युवक ग्रेजुएट है, बेरोजगारी और परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी ने इन्हें जरायम की दुनिया में जाने को मजबूर कर दिया। बताया जाता है कि दर्जनों शूटर्स को ये हथियार पूर्व में भी सप्लाई कर चुके है। पिछले 3 साल से लगातार इस कम को कर रहे है। बताया जाता है कि जल्दी मालदार बनने के चक्कर में हथियारों की तस्करी करने लगे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge