Shravasti News: नशीली दवाओं के तस्कर गिरफ्तार: श्रावस्ती पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Shravasti News: दोनों आरोपियों के पास से 23,400 नाइट्राजेपम टैबलेट्स बरामद की गईं। इनका कुल वजन 12,870 ग्राम है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक इलेक्ट्रिक स्कूटी और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

Radheshyam Mishra
Published on: 21 Jun 2025 6:25 PM IST
police arrested two drug smugglers
X

police arrested two drug smugglers  (photo: social media ) 

Shravasti News: श्रावस्ती पुलिस ने शनिवार को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। जिले में थाना हरदत्त नगर गिरण्ट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के सुजानडीह जंगल के पास से दो अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक थाना हरदत्त नगर गिरंट थानाध्यक्ष सौरभ सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवपूजन वर्मा पुत्र राम सूरत निवासी ग्राम भुलौरा मझौवा थाना नानपारा जनपद बहराइच और इमरान पुत्र गुलाम मोहम्मद निवासी ग्राम बिजलीपुर दाखिली विशुनापुर थाना रुपईडिहा जनपद बहराइच व वर्तमान पता ग्राम माघी गुरगुट्टा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच के रूप में हुई है।

दोनों आरोपियों के पास से 23,400 नाइट्राजेपम टैबलेट्स बरामद

एसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से 23,400 नाइट्राजेपम टैबलेट्स बरामद की गईं। इनका कुल वजन 12,870 ग्राम है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक इलेक्ट्रिक स्कूटी और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। बरामद सामान की कीमत तकरीबन 10 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे इन नशीली गोलियों को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त करके मुंबई में बेचने की योजना बना रहे थे। साथ ही आज बस से दोनों आरोपी मुंबई जाने की फिराक में थे तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस जांच पड़ताल में आया है कि दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है। शिवपूजन पर पहले से बीएनएस एक्ट का मामला दर्ज है। इमरान पर दहेज उत्पीड़न का मामला चल रहा है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना हरदत्त नगर गिरण्ट थानाध्यक्ष सौरभ सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक अंकुर वर्मा , उपनिरीक्षक छैल बिहारी ,उपनिरीक्षक भारत सिंह ,हेड कांस्टेबल प्रभुनाथ यादव , हेड कांस्टेबल जयशीष यादव, कांस्टेबल संजीत वर्मा , कांस्टेबल शिव सागर और कांस्टेबल विवेक सिंह शामिल रहे हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!