TRENDING TAGS :
Shravasti News: श्रावस्ती में पुलिस को बड़ी सफलता, 40 लाख की स्मैक के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार
Shravasti News: पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
स्मैक के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार (photo: social media )
Shravasti News: जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एसओजी टीम और थाना सोनवा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में करीब 40 लाख रुपये की अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य वाली स्मैक के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जनता से भी अपील की गई है कि इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान आकाश नाग उर्फ अन्नू पुत्र रामफेर निवासी नासिरगंज, थाना सोनवा, जनपद श्रावस्ती के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 200 ग्राम स्मैक बरामद की है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में की गई। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर नासिरगंज क्षेत्र में स्मैक की बड़ी खेप के साथ मौजूद है। इस पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए आरोपी को धर दबोचा।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना सोनवा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22(सी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आपराधिक इतिहास भी है लंबा
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी आकाश नाग उर्फ अन्नू एक शातिर अपराधी है और उस पर पहले से चोरी, धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
थाना मल्हीपुर में उसके खिलाफ दर्ज धाराएं:
धारा 379 (चोरी), 411 (अवैध संपत्ति प्राप्त करना), 413, 414 (चोरी की संपत्ति को छिपाना),
419, 420 (ठगी और धोखाधड़ी),
467, 468, 471 (जालसाजी और दस्तावेजों में कूट रचना)
यूपी गैंगस्टर एक्ट की धारा 3(1) के तहत भी मामले दर्ज हैं।
कोतवाली भिनगा में भी वर्ष 2021 में धारा 379 और 411 के तहत मामला दर्ज है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
गिरफ्तारी में एसओजी टीम और थाना सोनवा पुलिस की अहम भूमिका रही।
एसओजी टीम से:
प्रभारी नितिन यादव
मुख्य आरक्षी रणविजय सिंह, तौसीफ खान, अवनीश विक्रम सिंह
आरक्षी रिषभ गौड़, अभिषेक सिंह, वीरेंद्र यादव
थाना सोनवा से:
थानाध्यक्ष गणनाथ प्रसाद
उप निरीक्षक विवेक राठौर
हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार, अमरजीत यादव, राजेंद्र पांडेय
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!