Azamgarh News: अंतरजनपदीय चोर गिरोह गिरफ्तार, आजमगढ़ व अंबेडकरनगर की 11 बड़ी चोरी की घटनाएं सुलझीं, भारी मात्रा में जेवर और नकदी बरामद

Azamgarh News: अंबेडकरनगर के थाना राजेसुल्तानपुर, जहांगीरगंज व कटका में भी चोरी की 6 वारदातें दर्ज की गई थीं। इन सभी मामलों की जांच करते हुए पुलिस ने एक संगठित गिरोह का सुराग लगाया।

Shravan Kumar
Published on: 28 Jun 2025 9:07 PM IST
Inter-community thieves gang arrested, 11 big theft incidents in Azamgarh and Ambedkarnagar solved
X

अंतरजनपदीय चोर गिरोह गिरफ्तार, आजमगढ़ व अंबेडकरनगर की 11 बड़ी चोरी की घटनाएं सुलझीं (Photo- Newstrack)

Azamgarh News: आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना अतरौलिया पुलिस ने अंतरजनपदीय चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की कुल 11 घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में जेवरात और ₹1,85,500 नकद बरामद किए हैं। साथ ही एक आरोपी के पास से देशी तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है।

कई गांवों में हुई चोरी की घटनाओं से थी सनसनी

थाना अतरौलिया क्षेत्र में हाल ही में खानपुर रन्ना, गनपतपुर, भीलमपुर छपरा, भेलाडाड़ और अन्य गांवों में चोरी की कई वारदातें हुई थीं। चोर घरों के पीछे से दरवाजे या खिड़कियां तोड़कर अंदर घुसे और बक्सों व अलमारियों से नकदी व जेवरात चुरा ले गए। केवल अतरौलिया में ही 4 चोरी के मुकदमे दर्ज किए गए थे।

वहीं अंबेडकरनगर के थाना राजेसुल्तानपुर, जहांगीरगंज व कटका में भी चोरी की 6 वारदातें दर्ज की गई थीं। इन सभी मामलों की जांच करते हुए पुलिस ने एक संगठित गिरोह का सुराग लगाया।

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी

थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध ग्राम कनैला के गेरुवा बाबा मंदिर के पास चोरी के सामान के साथ मौजूद हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान इस प्रकार हुई:

-गुड्डू पुत्र परिखन, देवाकलपुर, थाना चंदौली

-प्रकाश नट पुत्र परिखन, देवाकलपुर, चंदौली

-साहब नट पुत्र उपेन्द्र, पचदेवरा, सैयदराजा, चंदौली

--मलाई नट पुत्र सन्तलाल, रकिपान, अमझोर, रोहतास, बिहार

-परिखन नट पुत्र स्व. जवाहिर, देवाकलपुर, चंदौली

बरामदगी में शामिल

कुल ₹1,85,500 नकद

भारी मात्रा में सफेद व पीली धातु के आभूषण: पायल, मीना, अंगूठी, चैन, नथ, मांगटीका, मंगलसूत्र

देशी तमंचा और .12 बोर का जिन्दा कारतूस

कानूनी कार्रवाई

गुड्डू पर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत अलग से मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!