Moradabad News: चोरों का आतंक: एक ही रात में ज्वेलर्स सहित चार दुकानों में लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Moradabad News: भगतपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में एक ही रात में ज्वेलर्स, किराना और रेडीमेड सहित चार दुकानों में लाखों की चोरी; व्यापारियों में आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी।

Sudhir Goyal
Published on: 24 Jun 2025 6:08 PM IST
Moradabad News: चोरों का आतंक: एक ही रात में ज्वेलर्स सहित चार दुकानों में लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
X

एक ही रात में ज्वेलर्स सहित चार दुकानों में लाखों की चोरी  (photo: social media )

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीती रात, भगतपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान सहित चार दुकानों को निशाना बनाया और लाखों रुपये के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए। इस घटना ने योगी सरकार के प्रयासों के बावजूद बढ़ती चोरी की वारदातों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सुबह खुलासा, व्यापारियों में भारी आक्रोश

सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात हुई इस वारदात का खुलासा सुबह हुआ, जब ग्रामीणों ने दुकानों के शटर और ताले टूटे देखे। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जानकारी के मुताबिक, चांदपुर गांव की मुख्य मार्केट में स्थित एक किराना दुकान, एक रेडीमेड कपड़े की दुकान, एक आर्टिफिशियल ज्वेलर्स की दुकान और एक ज्वेलर्स की दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। दुकानदारों का कहना है कि चोर लाखों रुपये के सामान के साथ-साथ बड़ी मात्रा में नकदी भी चुरा ले गए हैं।

इस घटना को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है और वे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और चोरी का सामान बरामद करने की मांग की है।

पुलिस जांच और फोरेंसिक टीम मौके पर

सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी (CO) और फोरेंसिक टीम भी पहुंची और आवश्यक साक्ष्य जुटाने में लग गई है। थाना प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि चोरों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की जांच की जा रही है। पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और कार्रवाई जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि घटना के खुलासे के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!