×

Varanasi News: अडानी सीमेंट फ्रेंचाइज़ी के नाम पर साइबर ठगी, वाराणसी में गैंग का भंडाफोड़

Varanasi News: 14 लाख की ठगी में दो आरोपी गिरफ्तार, फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया विज्ञापनों के जरिये देते थे झांसा

Ajit Kumar Pandey
Published on: 22 Jun 2025 6:31 PM IST
Cyber ​​fraud in the name of Adani cement franchise, gang raids in Varanasi
X

अडानी सीमेंट फ्रेंचाइज़ी के नाम पर साइबर ठगी, वाराणसी में गैंग का भंडाफोड़ (Photo- Newstrack)

Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में साइबर अपराधियों के एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है, जो अडानी सीमेंट की फ्रेंचाइज़ी दिलाने के नाम पर आम लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर रहा था। मामले का खुलासा तब हुआ जब बनकट, थाना लोहता निवासी अनिल कुमार सिंह ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनसे अडानी सीमेंट की फ्रेंचाइज़ी दिलाने के नाम पर ₹14 लाख की ठगी की गई।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, डीसीपी अपराध सरवणन टी, अपर पुलिस उपायुक्त श्रुति श्रीवास्तव, और एसीपी विजय प्रताप सिंह के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने गैंग के सरगना सहित दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से कई मोबाइल फोन, लैपटॉप, सैकड़ों सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और नकदी बरामद हुई है।

ठगी का तरीका:

आरोपियों ने नामी कंपनियों जैसे कि Adani Cement, McDonald's, Domino's (Jubilant Foodworks), JSW Steel, KFC, Haldiram जैसी कंपनियों के असली डोमेन से मिलते-जुलते फर्जी डोमेन बनाकर वेबसाइट तैयार की। इसके बाद उन्होंने इन वेबसाइटों को Facebook, Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन के जरिये प्रचारित किया।

इच्छुक लोगों की लीड मिलने पर आरोपी उन्हें कॉल करके फ्रेंचाइज़ी ऑफर करने का झांसा देते और फर्जी दस्तावेज जैसे Intent Letter, Approval Letter आदि भेजते। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस, सिक्योरिटी मनी, GST शुल्क आदि के नाम पर उनसे पैसे ऐंठ लिए जाते थे।

प्राप्त रकम को आरोपी आपस में बांट लेते थे और पीड़ित को किसी भी प्रकार की डिलीवरी या सुविधा नहीं दी जाती थी।

पुलिस का सख्त रुख:

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसी संगठित साइबर ठगी के मामलों पर सख्ती से निगरानी की जा रही है और आम जनता से अपील की गई है कि वे किसी भी फ्रेंचाइज़ी या व्यवसायिक प्रस्ताव को स्वीकार करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच करें।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story