TRENDING TAGS :
Chandauli News: चंदौली में खनन अधिकारी के वसूली रैकेट पर पुलिस का शिकंजा: एक गुर्गा गिरफ्तार
Chandauli News: सकलडीहा पुलिस ने रमेश यादव को दबोचा, अवैध वसूली गिरोह पर कार्रवाई जारी
Chandauli News (Social Media image)
Chandauli News: चंदौली जनपद की सकलडीहा थाना पुलिस ने खनन अधिकारी के साथ मिलकर ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले गैंग के वांछित अभियुक्त रमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है। इस मामले में खनन अधिकारी सहित कुल छह लोग नामजद किये गए हैं। रमेश यादव, जो फोन पर "सेटिंग" का काम करता था, इस गिरोह का एक महत्वपूर्ण सदस्य था।
चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर, प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा हरिनारायण पटेल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. रमेश यादव, पुत्र बलवंत यादव, निवासी ग्राम नारायणपुर, थाना सैयदराजा, जिला चंदौली को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। यह मामला 17 जून 2025 की रात लगभग 11:00 बजे का है, जब ट्रक मालिक बृजेश यादव पुत्र प्रताप यादव, निवासी दवोपुर सैदपुर, जनपद गाजीपुर, के ट्रक सोनभद्र से गिट्टी लोड कर सकलडीहा तिराहे होते हुए धानापुर रोड पर जा रहे थे। आरोप है कि अभियुक्त रमेश यादव ने चंदौली के खनन अधिकारी गुलशन कुमार और उनके ऑफिस स्टाफ के साथ मिलकर इन ट्रक मालिकों से अवैध धन की वसूली की थी. इसी आरोप में थाना सकलडीहा में मुकदमा दर्ज किया गया था।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक हरिनारायण पटेल (कोतवाली सकलडीहा, जनपद चंदौली), वरिष्ठ उप-निरीक्षक वरुणेन्द्र राय, और कांस्टेबल रोहित कुमार (कोतवाली सकलडीहा, जनपद चंदौली) शामिल रहे। पिछले काफी समय से गिरोह द्वारा वसूली किये जाने की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। खास बात यह थी कि खनन अधिकारी की इसमें संलिप्तता थी। खनन विभाग के अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसे जाने की चर्चा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!