TRENDING TAGS :
Lucknow News: बस यात्री ध्यान दें! कंडक्टर से झगड़ती महिलाओं ने चालाकी से पार कर दी लाखों की ज्वैलरी, बैग में डाला हाथ तो उड़े होश
Lucknow News: पीड़ित महिला ने बताया कि जैसे ही वे बस में चढ़ने लगी तो बस के एंट्री गेट पर 2 अज्ञात महिलाएं अचानक से किसी बात को लेकर कंडक्टर से कहासुनी करते हुए झगड़ रही थीं।
Lucknow News
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में टप्पेबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कभी बस स्टैंड तो कभी राह चलते लोगों के साथ ऐसी घटनाएं होना आम हो गया है। ऐसे में लखनऊ पुलिस ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए टप्पेबाजी या चालाकी से फोन, वॉलेट, बैग आदि चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की कोशिश रही है लेकिन इन घटनाओं में कोई खास कमी नहीं आ रही है। इसी से जुड़ा एक मामला लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां बस से सफर करने जा रही महिला के बैग से सफर शुरू होने से पहले ही लाखों की ज्वैलरी पार कर दी गयी।
लखनऊ से आने बच्चों के साथ सीतापुर जा रही थी महिला
सीतापुर जिले के मुंशीगंज की रहने वाली दीपा सिंह ने बताया कि वो अपने भाई के घर दुबग्गा आई थीं। बीते रविवार की शाम उनके भाई मुकेश सिंह अपनी कार से बच्चों को साथ लेकर बिठौली चौराहे तक छोड़ने आए। थोड़े इंतजार के बाद बिठौली चौराहे सीतापुर रोड पर सीतापुर की ओर जाने वाली बस आकर रुकी। इसी दौरान उन्होंने अपने भाई को वापस जाने को कहा और बस में चढ़ने लगीं। उन्होंने बताया कि मौके पर उनके पास उनकी खुद की एक छोटी पर्स, जिसमें मुल्यवान जेवर थे और एक बड़ा बैग होने के साथ साथ दो बच्चों बच्चे थे।
बस के एंट्री गेट पर कंडक्टर से झगड़ने लगीं 2 महिलाएं, बैग में हाथ डालने के बाद उड़े होश
पीड़ित महिला ने बताया कि जैसे ही वे बस में चढ़ने लगी तो बस के एंट्री गेट पर 2 अज्ञात महिलाएं अचानक से किसी बात को लेकर कंडक्टर से कहासुनी करते हुए झगड़ रही थीं। पीड़ित महिला ने बताया कि उनकी कहासुनी के बीच वो बस के गेट पर ही काफी देर तक खड़ी रहीं क्योंकि उनके बच्चे नीचे ही थे। कुछ देर बाद महिलाएं बिना बस में चढ़े ही वापस हो गयी और वो आकर बस में ड्राइवर की सीट के पास बैठा गयी। कुछ देर में उन्हें अपने बैग से कुछ चोरी होने का एहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने बैग में हाथ डालकर चेक किया तो होश उड़ गए। बैग में रखी लाखों की ज्वैलरी गायब थी।
बैग से करीब 10 लाख की ज्वैलरी हुई गायब, पुलिस ने दर्ज की FIR
पीड़िता ने बताया कि बस में बैठने के ठीक बाद पास में बैठे एक व्यक्ति ने अपना सामान चेक करने को कहा। जैसे ही बैग में हाथ डाला तो बैंग से बाला, झुमका, 5 से 6 अंगूठी, नेटलेस, सोने की चेन, बेटी की सोने की चेन, कान की सोने की बाली व मंगलसूत्र गायब मिला, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये थी। महिला ने इस मामले में मड़ियांव थाने आकर तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज कराई। महिला की तहरीर के आधार पर मड़ियांव थाने की पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!