किन्नर से रेप के आरोपी की 'सेवा' में जुटी लखनऊ पुलिस! हवालात के बाहर लगा पंखा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

Lucknow News: लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के नरही स्थित विंग्स ऑफ फायर कैफे के संचालक को किन्नर से रेप करने व रकम हड़पने के जुरम में किया गिरफ्तार

Hemendra Tripathi
Published on: 30 Jun 2025 5:21 PM IST (Updated on: 30 Jun 2025 5:26 PM IST)
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के नरही स्थित विंग्स ऑफ फायर कैफे के संचालक को किन्नर से रेप करने व उसकी रकम हड़पने से जुड़े आरोपी अभिषेक सिंह को रविवार व सोमवार की मध्य रात्रि गिरफ्तार कर लिया गया। मामले के बाद आरोपी से जुड़ी गिरफ्तारी की समूची जानकारी भी पुलिस मीडिया को नहीं दे पाई थी कि उससे पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर में बवाल मचाना शुरू कर दिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर आरोपी अभिषेक सिंह की एक फोटो वायरल होने लगी, जिसमें व सलाखों के पीछे तो दिख रहा है लेकिन उसकी सेवा में लखनऊ पुलिस की ओर से हवालात के बाहर एक पंखा लगाया गया है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोग लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर बोले लोग- आरोपी को स्पेशल ट्रीटमेंट दे रही पुलिस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर हजरतगंज थाने की बताई जा रही है, जहां इस मामले से जुड़ा आरोपी अभिषेक सिंह हवालात में बंद दिखाई दे रहा है। वहीं, हवालात के बाहर उसे ठंडी हवा उपलब्ध कराने के लिए एक पंखा भी लगाया गया है। इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया X पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि "लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली की हवालात में रसूखदार आरोपी को स्पेशल ट्रीटमेंट देते हुए गर्मी से राहत देने के लिए पंखा लगाया गया है"। यूजर ने आगे लिखा कि "धारा 151 वालों को गर्मी झेलनी पड़ती है, इनके लिए खास इंतजाम किए जाते हैं"।

इंस्पेक्टर बोले- 'भीषण गर्मी में हुआ बीमार तो कौन होगा जिम्मेदार'

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को लेकर जब हजरतगंज थाने के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि लोग सोशल मीडिया पर किसी भी मामले को तूल देने में पीछे नहीं हटते हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी हवालात में बंद है। ऐसी भीषण गर्मी के मौसम में अगर आरोपी को किसी प्रकार की बीमारी या अन्य कोई समस्या हुई तो भी इसका दोषी पुलिस को ही ठहराया जाएगा। भीषण गर्मी और उमस के चलते आरोपी को किसी प्रकार की कोई शारीरिक दिक्कत ना हो, इसके लिए सिर्फ मानवता के चलते ही हवालात के बाहर से पंखा लगाया गया था। ऐसे में सोशल मीडिया इस प्रकार से तस्वीर शेयर करके बेवजह मामले को तूल देना गलत है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Newstrack          -         Network

Newstrack - Network

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!