×

Lucknow News: भाई के साथ स्कूटी से घर जा रही बहन से लखनऊ की सड़कों पर अश्लीलता! गंदे इशारे करके दी गालियां, पुलिस से बोली पीड़िता- 'महिलाओं को दें सुरक्षा'

Lucknow News: लखनऊ से एक युवती के साथ अश्लीलता करने का बड़ा मामला सामने आया है।

Hemendra Tripathi
Published on: 26 Jun 2025 3:20 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News 

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में रईसजादों की ओर से राह चलती लड़कियों के साथ अश्लीलता व अभद्रता के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। तेजी से सामने आ रही ऐसी शिकायतों के बीच लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र से भाई के साथ जा रही स्कूटी सवार बहन के साथ कर सवार युवकों के द्वारा अश्लीलता करने का एक बड़ा मामला सामने आया। मामले में पीड़िता की ओर से तहरीर देते हुए लखनऊ पुलिस से शहर की महिलाओं की सुरक्षित करने की मांग की गई है। वहीं, गाजीपुर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

भाई के साथ स्कूटी से घर जा रही थी बहन, समतामूलक चौराहे के पास हुई घटना

लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर की रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने बताया कि वह नर्सिंग की पढ़ाई करते हुए एक डॉक्टर के अंडर में ट्रेनिंग कर रह है। बीते सोमवार को वह अपनी स्कूटी पर भाई के साथ व दूसरी स्कूटी पर सहेली व छोटी बहन के साथ गोमतीनगर घूमने आई थी। रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद वह वापस अपने घर जा रही थी कि समतामूलक चौराहे से मुंशी पुलिया की तरफ बढ़ते ही सफेद रंग की कार में सवार कुछ युवक उसकी स्कूटी का पीछा करने लगे। पीड़िता ने कहा कि काफी समय तक तो उसने कार सवारों को नजर अंदाज किया लेकिन इसी बीच कार सवार युवकों ने स्कूटी के बगल में कार लगाकर अश्लील हरकतें, कॉमेंट व गंदे इशारे शुरू कर दिए।

4 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद कार रोककर दी धमकी, मौके से हुए फरार

पीड़िता ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि घटनास्थल से करीब 4 किलोमीटर तक कार सवारों ने स्कूटी का पीछा करते हुए अश्लील इशारे किए। पीड़िता के अनुसार, स्कूटी सवार भाई ने जब पॉलिटेक्निक चौराहे पर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने कार की स्पीड बढ़ा ली, जिसके बाद भाई ने स्कूटी से उनका पीछा किया। पीड़िता ने बताया कि अंधेरे स्थान पर पहुंचकर कार सवारों ने अपनी कार रोकी और गाड़ी से नीचे उतर कर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी इसके बाद वे आनन फानन थाना में मौके से फरार हो गए।

पीड़िता ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, कहा- लखनऊ की महिलाओं को दे सुरक्षा

इस घटना के बाद डरी सहमी युवती ने तत्काल डायल 112 पर लखनऊ पुलिस को सूचना देने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस को टैग करते हुए मामले की जानकारी दी। पीड़िता ने कहा कि अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए तथा लखनऊ की महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाया जाए। ताकि मेरे जैसी आम लड़कियाँ सुरक्षित रहें। मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर गाजीपुर थाना पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू कर दी है। वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन भी किया गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Newstrack          -         Network

Newstrack - Network

Next Story