लखनऊ की मड़ियांव पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोर गैंग के 3 सदस्य! 13 मोटरसाइकिल बरामद, दूसरे जिलों में बेचने की फिराक में थे शातिर

Lucknow News: लखनऊ की मड़ियांव थाना पुलिस ने सोमवार को वाहन चोरी करने वाले गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 13 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 30 Jun 2025 8:16 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow Madiyaon police caught 3 members of vehicle theft gang 13 Bike recovered

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में वाहन चोरों का गैंग लंबे समय से एक्टिव है। इस गैंग की ओर से लगातार अलग अलग इलाकों में घूम घूमकर सड़कों, घरों और कार्यालयों के बाहर खड़े दो पहिया वाहनों को बड़ी ही चालाकी से चोरी कर लिया जाता है। तेजी से सामने आ रही शिकायतों को लेकर लखनऊ पुलिस भी आरोपियों की धड़पकड़ के लिए एक्टिव मोड में आ चुकी है। इसी बीच लखनऊ की मड़ियांव थाना पुलिस ने सोमवार को वाहन चोरी करने वाले गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 13 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। आपको बता दें कि अभियुक्तो की धड़पकड़ के लिए DCP उत्तरी की क्राइम ब्रांच टीम के साथ साथ सर्विलांस टीम और थाना मड़ियांव की टीम लगी हुई थी। तेजी से हो रही शातिरों की तलाश के बीच सोमवार को इन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया।

सीतापुर से लखनऊ आकर वाहन चोरी की वारदात को देते थे अंजाम

ADCP उत्तरी ने सोमवार को प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने वाहन चोरी करने वाले गैंग के अली हुसैन उर्फ सूफियान, दिलीप और शाहिद नाम के 3 शातिर अभियुक्तों को गैंग चोरी के वाहनों के साथ यादव चौराहे से थोड़ा पहले सर्विस लेन से अल्लूनगर डुगरिया जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम का कहना है कि ये तीनों अभियुक्त मूलतः सीतापुर जिले के ही रहने वाले हैं। इन शातिरों को सीतापुर से लखनऊ आवागमन बना रहता है। आए दिन ये लखनऊ आकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। हालांकि, चोरी के बाद वाहनों को कहाँ रखते थे और इस गैंग में कौन कौन शामिल है, इसकी जांच की जा रही है।

कब्जे से 13 चोरी के वाहन बरामद, अभियुक्तों पर दर्ज हैं कई मुकदमे

पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 13 मोटर साईकिल के साथ साथ 2 चाभी बरामद हुई हैं। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में से अभियुक्त शाहिद पर पूर्व से 7 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, अभियुक्त दिलीप पर 2 मुकदमे दर्ज हैं और अभियुक्त अली हुसैन पर 5 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम ने बताया कि ये अभियुक्त चोरी के वाहनों को दूसरे जिलों में ले जाकर 20 से 25 हजार में बेच देते हैं। बेचने कस बाद प्राप्त हुए पैसों को आपस में बांटकर उससे अपनी आवश्यकताएं पूरी करते हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!