×

Chandauli News: चकरघट्टा पुलिस की तत्परता: 24 घंटे में चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, अपराधी गिरफ्तार

Chandauli News: यह सफलता चकरघट्टा पुलिस टीम को 1 जुलाई 2025 को बरवाडीह बाजार में नियमित चेकिंग के दौरान मिली।

Sunil Kumar
Published on: 2 July 2025 6:05 PM IST
Chandauli News: चकरघट्टा पुलिस की तत्परता: 24 घंटे में चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, अपराधी गिरफ्तार
X

Chandauli News   (photo: social media )

Chandauli News: चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के सख्त निर्देशों के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगंबर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी नौगढ़ आशुतोष के कुशल मार्गदर्शन में चकरघट्टा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर चोरी की गई एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली है और इस सिलसिले में एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है।

बरवाडीह बाजार में चेकिंग के दौरान मिली सफलता

यह सफलता चकरघट्टा पुलिस टीम को 1 जुलाई 2025 को बरवाडीह बाजार में नियमित चेकिंग के दौरान मिली। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से चोरी की हुई एक मोटरसाइकिल बरामद की। बरामद मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स कंपनी की है, जिसका नंबर UP 64 R 2318 है।

अभियुक्त की पहचान और गिरफ्तारी

पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को तुरंत हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसकी पहचान अनिल कुमार चेरो पुत्र रामविलास चेरो के रूप में हुई। अनिल कुमार चेरो बजरडीहा गांव का निवासी है, जो चकरघट्टा थाना क्षेत्र में आता है। उसकी उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है। गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद स्थानीय थाने में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पीड़ित ने दर्ज कराई थी चोरी की रिपोर्ट

इस घटना के संबंध में 1 जुलाई 2025 को ही वादी रामअवध उर्फ परमोध वियार पुत्र स्वर्गीय सियाराम वियार, जो तेलंग थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र के रहने वाले हैं, ने चकरघट्टा थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि उनकी मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स, जिसका नंबर UP64 R 2318 है, बरवाडीह बाजार थाना चकरघट्टा चंदौली से चोरी हो गई है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया था।

दर्ज मामला और बरामदगी

इस मामले में चकरघट्टा थाने में मुकदमा संख्या 35/2025, धारा 303(2)/317(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स, जिसका नंबर UP 64 R 2318 है, को बरामद कर लिया है।

सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम

इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह, कांस्टेबल बसंत यादव और कांस्टेबल आनंद कुमार मौर्य शामिल थे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story