×

Kaushambi News: कौशाम्बी: मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 8 चोरी की बाइकें और अवैध असलहे बरामद, 3 गिरफ्तार

Ansh mishra Mishra
Published on: 30 Jun 2025 8:21 PM IST
Vicious burglary gang exposed, 3 motorcycles recovered, two accused arrested
X

शातिर चोर गिरोह का खुलासा, 3 मोटरसाइकिलें बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Kaushambi News: कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश: मंझनपुर पुलिस ने जिले में सक्रिय एक बड़े मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल आठ चोरी की बाइकें और दो अवैध तमंचे बरामद किए हैं, जो उनकी आपराधिक गतिविधियों का सबूत हैं। इस गिरोह का संचालन कौशाम्बी और आसपास के जनपदों में फैला हुआ था, और ये चोरी की गाड़ियों को ठिकाने लगाने का काम करते थे।

घटना का खुलासा सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने मंझनपुर कोतवाली में एक प्रेस वार्ता कर किया। उन्होंने बताया कि 23 जून को कचेहरी गेट नंबर-01 और गेट नंबर-02 से दो बाइकों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई थी।

मुखबिर की सूचना पर बड़ी गिरफ्तारी:

सोमवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर मंझनपुर पुलिस ने कांशीराम कॉलोनी के पास नहर रोड से दो अभियुक्तों — मनमोहन उर्फ झगडू पुत्र राम नरेश पटेल और सोनू पटेल पुत्र अमर सिंह पटेल, दोनों निवासी ग्राम नरसिंहपुर कछुवा, थाना सैनी — को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से एक चोरी की सुपर स्प्लेंडर बाइक और दो तमंचे (315 बोर और 32 बोर) समेत पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

तीसरा अभियुक्त भट्ठे से दबोचा गया:

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर तीसरे साथी दिप्तांशु उर्फ दीपू पुत्र मूलचन्द्र रैदास को पतौना चौराहे के पास एक बंद भट्ठे से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से सात चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिससे कुल बरामद बाइकों की संख्या आठ हो गई।

पूछताछ में बड़ा खुलासा और आपराधिक इतिहास:

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे जनपद कौशाम्बी समेत आसपास के जिलों से बाइक चोरी कर दीपू को बेचते थे। 23 जून को चोरी की गई दो बाइकों में से एक अपाचे बाइक को ₹10,000 में एक अजनबी को बेच दिया गया था, जबकि दूसरी बाइक को दीपू को बेचने जा रहे थे कि तभी वे पकड़ लिए गए।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास चौंकाने वाला है। मनमोहन उर्फ झगडू के खिलाफ चोरी, लूट और आबकारी से जुड़े 4 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। वहीं, सोनू पटेल के खिलाफ चोरी, दुष्कर्म, छेड़खानी, बलवा, एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम से जुड़े 10 मुकदमे पंजीकृत हैं।

अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 317(2), 317(4), 317(5), 112 व आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस सफलता के बाद जिले में बाइक चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगने की संभावना है। पुलिस की तत्परता और मुखबिर तंत्र की सक्रियता से यह गिरफ्तारी मुमकिन हो सकी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story