TRENDING TAGS :
Kaushambi News: हादसे को दावत, स्टंट का जुनून! कौशाम्बी में बाइक पर पांच सवार, हैंडल से लटकाया मासूम, वायरल वीडियो पर युवक गिरफ्तार, बाइक सीज
Kaushambi News: स्थानीय लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और वायरल होने की चाह में युवा अब अपनी और दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ करने लगे हैं।
Kaushambi News
Kaushambi News: सोशल मीडिया की सनक और स्टंट का पागलपन एक बार फिर कौशाम्बी की सड़कों पर खतरे का सबब बन गया। हीरो होंडा एचएफ डीलक्स बाइक (UP73N4566) पर एक युवक चार लोगों को बैठाकर खुद चला रहा था, वहीं बाइक की बाईं ओर हाथ और पैर के सहारे एक मासूम बालक को लटकाया गया था। बालक का सिर हैंडल की ओर और पैर पिछले टायर की दिशा में झूल रहा था। यह खतरनाक स्टंट हाईवे जैसे खुले मार्ग पर तेज रफ्तार में किया गया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
वीडियो सामने आते ही हड़कंप मच गया। लोगों में आक्रोश और चिंता दोनों देखी गई। बाइक नंबर के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि यह वाहन तीरथ सरोज पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम गिरिया खालसा, थाना पिपरी, जनपद कौशाम्बी के नाम पंजीकृत है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्टंट करने वाला युवक वही है, जिसने सार्वजनिक सड़क को स्टंट का मंच बना डाला।
थानाध्यक्ष पिपरी को दी गई लिखित तहरीर में कहा गया कि यह स्टंट न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि उस बालक और राहगीरों की जान भी खतरे में डालने जैसा कृत्य है। इस लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था।इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह ने बताया, वायरल वीडियो को तत्काल संज्ञान में लिया गया।
आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही बाइक को सीज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और वायरल होने की चाह में युवा अब अपनी और दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ करने लगे हैं। इस मामले ने जिला प्रशासन और पुलिस दोनों के लिए चेतावनी की घंटी बजा दी है।यह घटना हमें यह सोचने को मजबूर करती है कि आखिर एक वायरल वीडियो की चाह में हम अपनी ज़िंदगी और मासूम बच्चों की सुरक्षा तक दांव पर क्यों लगा रहे हैं?
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge