Bareilly News: बाइक सवार युवक को तेज रफ़्तार टैंकर ने मारी टक्कर, हालत गंभीर

Bareilly News: घायल तेजराम के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका सगा भाई तेजराम आज सुबह दस बजे बाइक से घर से बरेली के लिए जा रहा था।

Sunny Goswami
Published on: 22 Jun 2025 8:29 PM IST
Youth on bike hit by speeding tanker, condition serious
X

बाइक सवार युवक को तेज रफ़्तार टैंकर ने मारी टक्कर, हालत गंभीर (Photo- Newstrack)

Bareilly News: बरेली मे बाइक सवार युवक को पीछे से तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी हादसे मे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल मे भेज, अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना मीरगंज क्षेत्र में रविवार की सुबह दस बजे की आसपास तेजराम निवासी ग्राम तिलमास की गोंटिया की बाइक को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल तेजराम के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका सगा भाई तेजराम आज सुबह दस बजे बाइक से घर से बरेली के लिए जा रहा था। जैसे ही उनकी बाइक नल नगरिया के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे मे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।वो घायल हालत में भाई को इलाज के लिए निजी अस्पताल में लेकर पहुंचा, जहां घायल की हालत गंभीर देख उसको आईसीयू में भर्ती कर दिया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे मे लेकर भाई की तहरीर पर अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष मीरगंज प्रयागराज सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह नल नगरिया चौराहे के पास टैंकर ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार युवक घायल हो गया ।पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज टैंकर को कब्जे में लेकर अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!