×

Lucknow News: लखनऊ में डबल मर्डर! पत्नी से कहासुनी के बाद पति ने सास-ससुर को उतारा मौत के घाट, पुलिस हिरासत में आया आरोपी

Lucknow News: आरोपी पति की अपने सास ससुर के साथ पहले कहासुनी हुई और फिर यही कहासुनी एक बड़े विवाद में तब्दील हो गयी, जिसके बाद आरोपी ने अपने साथ लाए चाकू से सास ससुर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 3 July 2025 1:09 PM IST
Lucknow News: लखनऊ में डबल मर्डर! पत्नी से कहासुनी के बाद पति ने सास-ससुर को उतारा मौत के घाट, पुलिस हिरासत में आया आरोपी
X

Lucknow Double Murder  (photo: social media )

Lucknow News: लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में बुधवार रात डबल मर्डर की घटना ने पूरे लखनऊ को दहलाकर रख दिया। मिली जानकारी के अनुसार, पत्नी के मायके पहुंचे आरोपी पति की अपने सास ससुर के साथ पहले कहासुनी हुई और फिर यही कहासुनी एक बड़े विवाद में तब्दील हो गयी, जिसके बाद आरोपी ने अपने साथ लाए चाकू से सास ससुर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। पुलिस टीम के अनुसार, सास ससुर को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर आलमबाग का कहना है कि मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पत्नी से था विवाद, दो महीने से मायके रह रही थी पत्नी

ये पूरी घटना आलमबाग थाना क्षेत्र के गढ़ी कनौरा चौकी क्षेत्र का है। बताया जाता है कि यहां अनंतराम और उनकी पत्नी आशा देवी रहती हैं। दोनों की बेटी पूनम बीते 2 महीने से अपने पति जगदीप से कहासुनी के बाद मायके आकर मां पिता के पास रहने लगी। इसी बात से नाराज होकर बुधवार शाम दामाद जगदीप पत्नी के मायके पहुंचा। मिली जानकारी के अनुसार, वहां पहुंचने पर पहले सास ससुर और दामाद जगदीप के बीच मामूली कहासुनी हुई। इसी कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ा कि जगदीप ने अपने साथ लाए बैग से धारदार चाकू निकालकर ससुर अंनत राम और सास आशा देवी पर हमला कर दिया।

दोनों की अस्पताल में हुई मौत, हिरासत में आया आरोपी

इंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में गंभीर रूप से घायल हुए दंपति को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस मामले में मृतक की बेटी यानी आरोपी की पत्नी पूनम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपी को स्थानीय लोगों की मदद से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story