×

'रिटायर्ड जज के झूठे आरोपों ने छीन ली पति की जिंदगी', लखनऊ पुलिस ने नहीं लिया एक्शन तो पत्नी ने भी गोमती नदी में कूदकर दे दी जान

Lucknow Crime News: पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Hemendra Tripathi
Published on: 26 Jun 2025 6:28 PM IST
Lucknow Crime News
X

Lucknow Crime News

Lucknow Crime News: राजधानी लखनऊ के अलीगंज इलाके में बीते अप्रैल महीने में रिटायर्ड जज व उनकी पत्नी की ओर से झूठा चोरी का आरोप लगाने व धमकी देने के मामले में महेश नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली थी। प्रकरण में महेश की पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया लेकिन बीते ढाई महीने से चौकी और थाने के चक्कर लगाकर हार जाने के बाद महेश की पत्नी ने बीते बुधवार को 35 वर्षीय कविता निषाद ने गोमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

अप्रैल में रिटायर्ड जज ने मृतका के पति पर लगाया था चोरी का आरोप

आपको बता दें कि ये पूरा मामला अप्रैल माह का है, जब अलीगंज के रहने वाले रिटायर्ड जज अनिल कुमार श्रीवास्तव और उनकी पत्नी वंदना के घर में काम करने वाले महेश ने आत्महत्या कर ली थी। मृतक महेश की पत्नी कविता ने आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दरअसल होली के समय में रिटायर्ड जज के घर में साढ़े 6 लाख की चोरी हुई थी और उस चोरी का आरोप महेश के सिर पर मढ़ दिया गया था।

बताया जाता है कि महेश को रिटायर्ड जज ने बात करने के लिए घर बुलाया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं, आरोप था कि रिटायर्ड जज फोन पर पीटने और घर जब्त करने की लगातार धमकी दे रहे थे, इसी बात से आहत होकर महेश ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया और फिर जान दे दी थी।

कार्रवाई के लिए थाने के चक्कर लगा रही थी पत्नी, न हुआ एक्शन तो कर ली आत्महत्या

बताया जाता है कि घटना के बाद मृतक महेश की पत्नी की ओर से रिटायर्ड जज और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर में गिरफ्तारी की धारा नहीं थी, जिसके बाद मामले के आरोपी ने कोर्ट से स्टे भी ले रखा था। घटना के बाद बीते ढाई महीने से मृतक महेश की पत्नी कविता आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चौकी और थाने के चक्कर काटती रहीं लेकिन किसी ने नहीं सुनी।

बुधवार सुबह लखनऊ के सिकंदरनगर स्थित अपने घर पहुंचीं और दोपहर करीब डेढ़ बजे चौकी पर दरोगा से इसी मामले में मिलने की बात कहकर निकल गयी। इसके बाद वह रिवर फ्रंट के पास जाकर गोमती में कूद गई और आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी की ओर से आत्महत्या करने के बाद पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story