TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: पति दूसरे मर्दों के साथ सुलाकर बनाता था वीडियो: पत्नी ने नींद की गोली देकर उतारा मौत के घाट
Muzaffarnagar News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुली हत्या की परतें, शाहीन ने कबूला जुर्म, पति करता था देह व्यापार के लिए मजबूर, बनाता था अश्लील वीडियो
पति दूसरे मर्दों के साथ सुलाकर बनाता था वीडियो, पत्नी ने नींद की गोली देकर उतारा मौत के घाट (Photo- Newstrack)
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद से सामने आई एक चौंकाने वाली वारदात ने कानून व्यवस्था और समाज में महिलाओं की सुरक्षा पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। नगर कोतवाली क्षेत्र के चमन मार्केट में रहने वाली शाहीन नामक महिला ने अपने पति सलमान की हत्या कर दी। हत्या की वजह खुद महिला की जुबानी सामने आई—तीन साल से पति द्वारा जबरन देह व्यापार में धकेला जाना, बार-बार रेप जैसी स्थिति में धकेलना और अश्लील वीडियो बनाकर बाजार में बेचना।
फांसी की झूठी कहानी, पोस्टमार्टम ने खोली सच्चाई
20 जून की सुबह शाहीन अपने पति सलमान को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने सलमान को मृत घोषित कर दिया। महिला ने दावा किया कि सलमान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। लेकिन जब पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने शाहीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने तीन दिन बाद अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पति कराता था जबरन वेश्यावृत्ति, बनाता था वीडियो
शाहीन ने पुलिस को बताया कि शादी को छह साल हो चुके थे और उनका चार साल का बेटा है। पिछले तीन वर्षों से उसका पति सलमान उसे जबरन देह व्यापार में धकेलता था। वह दिल्ली, इंफाल (मणिपुर), गौतमबुद्ध नगर और यूपी के अन्य जिलों में ले जाकर उसे दूसरे पुरुषों के साथ जबरन संबंध बनाने को मजबूर करता था। सलमान गुपचुप तरीके से वीडियो बनाता और उन्हें बेचकर मोटा पैसा कमाता।
हत्या की पूरी साजिश इस तरह रची गई
19 जून की रात शाहीन ने सलमान को खुद उसी से नींद की गोलियां मंगवाकर पीस दीं और कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर पिला दिया। जब सलमान गहरी नींद में चला गया तो शाहीन ने अपने दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। अगले दिन सुबह वह दो पड़ोसियों के साथ अस्पताल पहुंची और फांसी की कहानी गढ़ दी।
SSP ने दी पूरी जानकारी
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम में ‘स्ट्रैंगुलेशन’ की पुष्टि के बाद 103 BNS और 351 BNS की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में शाहीन ने कबूला कि पति लगातार वेश्यावृत्ति कराता था और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल और कमाई करता था। फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया दुपट्टा, नींद की गोलियां व अन्य साक्ष्य बरामद कर लिए गए हैं।
अब तक 5 लोगों की पहचान, इंफाल तक जाएगी जांच टीम
पुलिस के अनुसार, वीडियो में शामिल पांच पुरुषों की पहचान हो चुकी है, जिनमें एक इंफाल निवासी व्यक्ति भी है जो देवबंद का रहने वाला है और इंफाल में व्यापार करता है। इन सभी के खिलाफ विस्तृत जांच की जा रही है और जल्द ही इंफाल में भी टीम रवाना की जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge