×

अवैध सम्बंधों का पता चलने पर प्रेमिका ने शादी से किया इंकार, नाराज आरोपी ने वायरल की युवती निजी तस्वीरें, लखनऊ पुलिस ने दर्ज की FIR

Lucknow Crime News: अब इस मामले में पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hemendra Tripathi
Published on: 1 July 2025 5:12 PM IST
Lucknow Crime News
X

Lucknow Crime News

Lucknow Crime News: प्रेमी प्रेमिका के संबंधों में अक्सर किसी राज के खुलने पर संबंध खराब होना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में एक पक्ष दूसरे पक्ष पर किसी न किसी प्रकार से संबंध जारी रखने का दबाव बनाता है। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों के बीच इसी से जुड़ा एक नया मामला लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विभूतिखंड थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां एक प्रेमी के अवैध संबंध का पता चलने के बाद प्रेमिका ने अपने प्रेमी से दूरी बना ली।

नाराज प्रेमी युवती पर संबंधों को जारी रखने का दबाव बनाते हुए उसकी निजी तस्वीरें वायरल करने लगा। बताया जाता है कि प्रेमी की इस हरकत की वजह से प्रेमिका की नौकरी तक चली गयी। अब इस मामले में पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शादी तय होने के बाद प्रेमी के अवैध संबंधों का खुला राज

विभूतिखंड इलाके की रहने वाली युवती का कहना है कि गोमतीनगर के रहने वाले मृत्युंजय नाम के युवक से उसकी दोस्ती थी। धीरे धीरे नजदीकियां बढ़ीं तो दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इसी बीच दोनों ने परिवार की रजामंदी से शादी करने का फैसला लिया। बताया जाता है कि घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, इसी बीच प्रेमिका को अपने प्रेमी मृत्युंजय के दो अन्य लड़कियों से अवैध संबंध होने का पता चला। जिसके बाद प्रेमिका ने शादी करने से इनकार करते हुए प्रेमी से दूरी बनानी शुरू कर दी।

रिश्ता जारी रखने का दबाव डालकर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजी निजी तस्वीरें

पीड़िता का कहना है कि शादी से इनकार करने और उससे दूरी बनाने के बाद आरोपी मृत्युंजय धमकाते हुए रिश्ता जारी रखने का दबाव बनाने लगा। इतना ही नहीं, उसने युवती के ऑफिस पहुंचकर वहां भी हंगामा करते हुए धमकाना शुरू कर दिया। इससे भी मन नहीं भरा तो आरोपी ने युवती के नाम से सोशल मीडिया पर एक फर्जी अकॉउंट बनाकर उसकी निजी तस्वीरें दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज दी।

बताया जाता है कि आरोपी युवक की हरकत से परेशान होकर युवती जब शिकायत लेकर थाने पहुंची तो आरोपी युवक के पिता ने थाने में ही बेटे की हरकत पर माफी मांगते हुए दोबारा ऐसा न होने का आश्वासन देकर समझौता किया, जिसके चलते युवती ने अपनी शिकायत वापस ले ली।

आरोपी ने दोबारा से वायरल की निजी तस्वीरें, युवती को गवानी पड़ी नौकरी

युवती ने बताया कि शिकायत वापस लेने के कुछ दिनों बाद तक तो आरोपी युवक मृत्युंजय शांत रहा लेकिन उसके बाद फिर से उसने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया और इस बीच युवती की निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर दोबारा से वायरल करने की हरकत शुरु कर दी। युवती के अनुसार, आरोपी युवक की ई हरकत से उसकी नौकरी चली गई, इसके बाद अब उसे कहीं नौकरी नहीं मिल रही है।

मामले में युवती ने विभूति खंड थाने पहुंचकर एक बार फिर से शिकायत देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। वहीं, विभूति खंड थाने के इंस्पेक्टर का कहना है कि युवती की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story