×

Lucknow News: दहेज में SUV चाहता था पति... न मिली तो पत्नी को पीटा, घर से पैसे लाने का बनाया दबाव, परेशान 6 माह की गर्भवती ने की आत्महत्या

Lucknow News: लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र से दहेज हत्या से जुड़ा एक नया मामला सामने आया, जहां शादी के बाद SUV खरीदने के लिए मायके से पैसे लाने के दबाव बनाने के चलते पत्नी ने आत्महत्या कर ली।

Hemendra Tripathi
Published on: 26 Jun 2025 7:44 PM IST
Lucknow News
X

Husband wanted SUV in dowry with wife pressurised her bring money from home distressed 6 month pregnant woman committed suicide in Lucknow

Lucknow News: लखनऊ में दहेज हत्या से जुड़े मामलों में राजधानी की पुलिस जैसे जैसे अपनी कार्रवाई तेज कर रही है। वैसे वैसे ऐसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी ही देखी जा रही है। तेजी से सामने आ रहे दहेज हत्या व प्रताड़ना से जुड़े मामलों के बीच लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र से दहेज हत्या से जुड़ा एक नया मामला सामने आया, जहां शादी के बाद से ही पति ने पत्नी पर दहेज में SUV लगाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इससे भी बात न बनी तो SUV खरीदने के लिए मायके से रुपए लाने की मांग की। दहेज के लिए लगातार बनाये जा रहे इस दबाव के बीच बीते मंगलवार को विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। मामले में मृतका के भाई की तहरीर पर ससुरालियों के ख़िलाफ़ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

6 माह की गर्भवती थी मृतका, SUV चाहता था पति... न मिली तो पत्नी को पीटा

मिली जानकारी के अनुसार, जिस वक्त नेहा ने आत्महत्या की, उस दौरान नेहा 6 माह की गर्भवती थी। नेहा के भाई विशाल ने बताया कि उसकी बहन का पति दहेज में SUV चाहता था। शादी के बाद से लगातार दहेज में SUV की मांग कर रहा था। जब उसकी ये मांग पूरी न हुई तो एसयूवी खरीदने के लिए बहन नेहा पर घर यानी मायके से रुपये लाने का दबाव बनाने लगा। नेहा के भाई ने आरोप लगाया कि आरोपी पति ने कई बार दहेज की मांग को लेकर ऊनी पत्नी नेहा की पिटाई भी की और जान से मारने की धमकी दी थी।

पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ दर्ज की FIR

इस मामले पर सरोजनी नगर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि आत्महत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मृतका नेहा के भाई विशाल ने उसके पति विजय, ससुर सुमेर, सास, जेठ, जेठानी और ननदोई विक्की के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story