×

Lucknow News: 'सब स्वार्थी, कोई मदद नहीं करता...' लिखकर लखनऊ में व्यापारी फैमिली ने किया सुसाइड, बहन और जीजा पर लगाए आरोप, दर्ज हुई FIR

Lucknow News: सुसाइड नोट में कर्ज से परेशान होने की बात लिखी गयी थी लेकिन इसके साथ ही नोट में ये भी लिखा गया था कि आखिर इतने कर्ज के बीच किसकी वजह से आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा।

Hemendra Tripathi
Published on: 2 July 2025 11:52 AM IST
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में बीते सोमवार की सुबह चौक थाना क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी शोभित, उनकी पत्नी शुचिता और बेटी का शव फ्लैट के कमरे में पड़ा मिला था। मौके पर एक कोल्ड्रिंक की ताजी बोतल और सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की। इसी बीच बीते मंगलवार को मृतक कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी के भाई की तहरीर पर मामले में चौक थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सुसाइड नोट में कर्ज से परेशान होने की बात लिखी गयी थी लेकिन इसके साथ ही नोट में ये भी लिखा गया था कि आखिर इतने कर्ज के बीच किसकी वजह से आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। मृतक शोभित रस्तोगी की पत्नी में अपनी बहन और जीजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

'कर्ज में डूबे थे... मां को मदद करने से बहन ने किया इनकार'

कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी की पत्नी शुचिता ने सुसाइड नोट में लिखा कि बैंक से लिया गया लोन चुका नहीं पा रहे हैं, ब्याज की वजह से कर्ज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मम्मी यानी शोभित की सास के पास काफी प्रॉपर्टी है। उनसे मदद मांगते हुए कई बार लखनऊ में साथ ही शिफ्ट होने को कहा लेकिन बड़ी बहन ने मम्मी को आने से इनकार कर दिया।।इतना ही नहीं, मम्मी से जो आर्थिक मदद हमारे परिवार की ओर से मांगी जा रही थी, उसे भी करने से दीदी ने इनकार करा दिया। दीदी ने मम्मी को रुपए देने से मना कर दिया। दीदी मम्मी को लखनऊ नहीं आने देती हैं। बहुत बैंक लोन हो गया। कोई मदद नहीं करता है। सब लोग स्वार्थी हैं।'

मौत का जिम्मेदार- 'मां, बहन और जीजा', पुलिस ने दर्ज की FIR

मृतक शुचिता ने अपने सुसाइड नोट में कर्ज से परेशान होने की बात बताने के साथ ही सुसाइड जैसा कदम उठाने के पीछे जिम्मेदार अपनी मां, बड़ी बहन और जीजा को बताया। मामले में मृतक कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी के घर पर घटनास्थल से बरामद हुए सुसाइड नोट और बड़े भाई की तहरीर पर शोभित की साली व साढ़ू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। आपको बता दें कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद बीते मंगलवार को कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी, उनकी पत्नी और बेटी का गुलाला घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

मामले में हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस व फोरेंसिक टीम को तमाम साक्ष्य मिले हैं। शुरुआती जांच में 40 से 45 लाख के लोन की बात सामने आ रही है। हालांकि, शोभित व उनकी पत्नी के आधार कार्ड का पता लगाकर जांच की जाएगी, उससे ही कर्ज के सही अमाउंट का पता चल सकेगा। मृतक शोभित के करीबी कारोबारियों व सगे संबंधियों से भी पूछताछ करते हुए जानकारी जुटाई जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story