×

मां-बाप और बेटी की लाश के पास रखी कोल्ड्रिंक की बोतल और सुसाइड नोट ने बयां की पूरी कहानी! 'बैंक के लोन ने छीन ली 3 जिंदगी'

Lucknow News: लखनऊ में तीन लोगों के सुसाइड मामले में पुलिस को एक कोल्ड्रिंक की बोतल और सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें आत्महत्या के पीछे की पूरी कहानी बयां की गई है।

Hemendra Tripathi
Published on: 30 Jun 2025 1:54 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र स्थित अशरफाबाद में सोमवार सुबह कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी ने अपनी पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ मिलकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को शवों के पास में एक कोल्ड्रिंक की बोतल और सुसाइड नोट बरामद हुआ। इस सुसाइड नोट और कोल्ड्रिंक की बोतल ने आत्महत्या के पीछे की पूरी कहानी बयां कर दी। पुलिस ने सुसाइड नोट और कोल्ड्रिंक की बोतल को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।

शवों के पास ताजा खुली हुई मिली कोल्ड्रिंक की बोतल

फ्लैट का दरवाजा खुलते ही कमरे के बेड पर तीनों शव पड़े हुए मिले। वहीं, पास में पुलिस को एक ताजा कोल्ड्रिंक की खुली हुई बोतल बरामद हुई। पुलिस ने बोतल को कब्जे में ले लिया है। पुलिस को संदेह है कि कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी ने पहले अपनी पत्नी के साथ कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पीया। बताया जा रहा है कि जहर पीने के बाद जब पति पत्नी की हालत बिगड़ी तो बेटी ने ये सब देखकर अपनी बड़ी मां यानी शुचिता की जेठानी तृप्ति को कॉल करके उनकी बिगड़ती तवियत की जानकारी दी। इसी बीच 16 साल की बेटी ने भी उसी जहरीली कोल्ड्रिंक को पीकर आत्महत्या कर ली।

व्यापारी शोभित ने सुसाइड नोट में बताई आत्महत्या के पीछे की पूरी कहानी

पुलिस का कहना है कि मौके पर सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट में आत्महत्या के पीछे की वजह बताते हुए शोभित ने लिखा कि 'हम कर्ज से परेशान हैं। बैंक से लोन लिया था, जिसे चुका नहीं पा रहे, जिसके चलते लोन बढ़ता ही जा रहा है। मृतक कपड़ा व्यपारी शोभित ने आगे लिखा कि हमारे पास जान देने के अलावा कोई अन्य रास्ता नहीं बचा है। हालांकि पुलिस सुसाइड नोट में लिखी हैंडराइटिंग की जांच के लिए नोट को फोरेंसिक लैब भेजा है।

पूरी प्लानिंग के साथ कि आत्महत्या, ससुराल जाने की बात कहकर दे गए थे घर की दूसरी चाबी

शुचिता की जेठानी तृप्ति ने बताया कि शोभित ने पूरी प्लानिंग करके आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है। क्योंकि एक दिन पहले ही शोभित ने ससुराल जाने की बात कहकर घर की दूसरी चाबी दी थी और कहा था कि घर के पेड़ पौधों को पानी दे देना। उन्होंने कहा कि कल हम शोभित की दुकान पर भी गए थे लेकिन न शोभित ने और न ही उसकी पत्नी में ऐसी कोई बात नहीं बताई, जिससे उनके तनाव का अंदाजा लगाया जा सके। वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि शोभित व उनका परिवार हसमुख स्वभाव का था। हर रोज उनसे दुआ सलाम होती थी। कभी ऐसा नहीं लगा कि वो या उनका परिवार किसी तनाव से गुजर रहे हैं।

मरने से पहले बेटी ने चाचा चाची को किया था कॉल

पुलिस ने बताया कि मृतक शोभित के भाई के अनुसार सुबह करीब पौने 5 बजे बेटी ख्याति का कॉल आया था, जिसमें उसने मम्मी पापा यानी शोभित और उनकी पत्नी की तबियत खराब होने के बात कही थी। सूचना मिलते ही मृतक शोभित के भाई बहन फ्लैट पर पहुंचे, जहां तीनों को अचेत अवस्था में पाया। जिसके बाद शोभित के भाई ने इस मामले की जानकारी डायल 112 और स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि मृतक शोभित कपड़ा व्यापारी थे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story